ETV Bharat / state

सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, जिला प्रशासन ने जमींदोज किया निर्माण - सीधी समाचार

जिले में दो दिन पहले जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ था. जिसका लाइव वीडियो भी सामने आया था. प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अतिक्रमण की कार्रवाई की है.

Administration takes action on encroachment after dispute between two parties in sidhi
दो पक्षों में विवाद के बाद अतिक्रमण पर प्रशासन ने की कार्रवाई
author img

By

Published : May 20, 2020, 6:19 PM IST

सीधी। बीते दिन सीधी जिले के बहरी तहसील के अंतर्गत ग्राम खुटेली में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ था, जिसकी रिपोर्ट बहरी थाना में दर्ज कराई गई. मामला गंभीर होने के कारण शिकायत कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के पास पहुंची थी. जहां कलेक्टर ने तहसीलदार बहरी को घटनास्थल पर जाकर जमीन की जांच कर प्रतिवेदन भेजने के लिए निर्देशित किया. आज तहसीलदार बहरी और नायब तहसीलदार हिमांशु शुक्ला द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर हल्का पटवारी से जांच कर पटवारी प्रतिवेदन मांगा गया. जहां जांच में पाया गया कि, आराजी नंबर- 766 रकबा 3.83 हेक्टेयर मध्यप्रदेश शासन की तरफ से विद्यालय एवं खेल मैदान हेतु सुरक्षित किया गया है, जिसके अंश रकवा पर आनंद पिता राजेंद्र उपाध्याय, केशव प्रसाद पिता शेषमणि द्वारा अतिक्रमण कर लॉकडाउन की अवधि में मकान का निर्माण किया गया था, तथा उक्त जमीन पर दोनों पक्षों द्वारा मारपीट की घटना की गई थी, जिसकी थाना बहरी में प्राथमिक रिपोर्ट पंजीबद्ध की जा चुकी है.

बहरहाल मौके पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम तथा पुलिस बल की उपस्थिति में अतिक्रमण हटाया गया, तथा ग्राम पंचायत सरपंच को अतिक्रमण मुक्त आराजी सौंप दी गई एवं अतिक्रमणकारियों को हिदायत दी गई है कि, किसी प्रकार का अतिक्रमण ना करें नहीं तो कार्रवाई होगी.

सीधी। बीते दिन सीधी जिले के बहरी तहसील के अंतर्गत ग्राम खुटेली में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ था, जिसकी रिपोर्ट बहरी थाना में दर्ज कराई गई. मामला गंभीर होने के कारण शिकायत कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के पास पहुंची थी. जहां कलेक्टर ने तहसीलदार बहरी को घटनास्थल पर जाकर जमीन की जांच कर प्रतिवेदन भेजने के लिए निर्देशित किया. आज तहसीलदार बहरी और नायब तहसीलदार हिमांशु शुक्ला द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर हल्का पटवारी से जांच कर पटवारी प्रतिवेदन मांगा गया. जहां जांच में पाया गया कि, आराजी नंबर- 766 रकबा 3.83 हेक्टेयर मध्यप्रदेश शासन की तरफ से विद्यालय एवं खेल मैदान हेतु सुरक्षित किया गया है, जिसके अंश रकवा पर आनंद पिता राजेंद्र उपाध्याय, केशव प्रसाद पिता शेषमणि द्वारा अतिक्रमण कर लॉकडाउन की अवधि में मकान का निर्माण किया गया था, तथा उक्त जमीन पर दोनों पक्षों द्वारा मारपीट की घटना की गई थी, जिसकी थाना बहरी में प्राथमिक रिपोर्ट पंजीबद्ध की जा चुकी है.

बहरहाल मौके पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम तथा पुलिस बल की उपस्थिति में अतिक्रमण हटाया गया, तथा ग्राम पंचायत सरपंच को अतिक्रमण मुक्त आराजी सौंप दी गई एवं अतिक्रमणकारियों को हिदायत दी गई है कि, किसी प्रकार का अतिक्रमण ना करें नहीं तो कार्रवाई होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.