ETV Bharat / state

बाजार में बिना मास्क घूमने वालों को पहनाई गई माला और उतारी गई आरती

सीधी के बाजारों में बिना मास्क घूमने वाले लोगों को मास्क का महत्व समक्षाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया गया. ऐसे लोगों को रोक कर बाजार में उनका स्वागत किया और आरती भी उतारी गई ताकि वे कोरोना स्प्रेडर न बने. साथ ही लोगों को मास्क पहनने की सलाह भी दी गई.

aarti worn
उतारी गई आरती
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 4:55 PM IST

सीधी. सीधी में एसडीएम के निर्देश पर आदिवासी जनपद पंचायत के कुसमी मार्केट में प्रशासन ने मास्क नहीं पहनने वालों को चंदन तिलक लगाकर फूल दिएा. वहीं महिला बाल विकास विभाग की कार्यकर्ताओं ने मास्क नहीं पहनने वालों की आरती भी उतारी. ऐसे लोगों से प्रशासन ने मास्क पहनने की अपील भी कि ताकि वे कोरोना स्प्रेडर न बनें. इसके साथ ही जागरूकता रैली भी निकाली गई.

  • काटे गए चालान

एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार कुसमी संजय मेश्राम ने कई व्यक्तियों के चालान काटे है. वाहन चलाते समय वाहन चालक मास्क नहीं पहने थे जिससे तहसीलदार ने चालान भी काटा.

उतारी गई आरती

छतरपुर में बिना मास्क मिले, तो लगेगा 'कोरोना दूत' का ठप्पा

  • लोगों को दी समझाइश
  • कुसमी के तहसीलदार और एसडीएम ने मार्केट में घूम-घूम कर व्यापारियों और आने-जाने वाले व्यक्तियों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की समझाइश दी. प्रशासन पहले से भी लोगों से मास्क पहनने की लगातार अपील कर रहा है जिससे लोगों में काफी जागरूकता भी देखी गयी है. मार्केट में अधिकांश लोग मास्क लगाए नजर आए.
  • होगी कड़ी कार्रवाई

अधिकारियों ने चेताया कि अगर कल से दुकानदार मास्क नहीं लगाए मिले तो उनकी दुकानें सील कर दी जाएंगी. वाहन चालक की गाड़ी खड़ी कर जुर्माना लिया जाएगा. इसलिए लोग मास्क का उपयोग करें. दुकान के सामने सोशल डिस्टेंसिग के लिए गोला बनवाएं और दुकान पर सैनिटाइजर जरूर रखें. अगर व्यापारी लापरवाही करते हैं तो उनकी दुकानें सील कर दी जाएंगी.

सीधी. सीधी में एसडीएम के निर्देश पर आदिवासी जनपद पंचायत के कुसमी मार्केट में प्रशासन ने मास्क नहीं पहनने वालों को चंदन तिलक लगाकर फूल दिएा. वहीं महिला बाल विकास विभाग की कार्यकर्ताओं ने मास्क नहीं पहनने वालों की आरती भी उतारी. ऐसे लोगों से प्रशासन ने मास्क पहनने की अपील भी कि ताकि वे कोरोना स्प्रेडर न बनें. इसके साथ ही जागरूकता रैली भी निकाली गई.

  • काटे गए चालान

एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार कुसमी संजय मेश्राम ने कई व्यक्तियों के चालान काटे है. वाहन चलाते समय वाहन चालक मास्क नहीं पहने थे जिससे तहसीलदार ने चालान भी काटा.

उतारी गई आरती

छतरपुर में बिना मास्क मिले, तो लगेगा 'कोरोना दूत' का ठप्पा

  • लोगों को दी समझाइश
  • कुसमी के तहसीलदार और एसडीएम ने मार्केट में घूम-घूम कर व्यापारियों और आने-जाने वाले व्यक्तियों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की समझाइश दी. प्रशासन पहले से भी लोगों से मास्क पहनने की लगातार अपील कर रहा है जिससे लोगों में काफी जागरूकता भी देखी गयी है. मार्केट में अधिकांश लोग मास्क लगाए नजर आए.
  • होगी कड़ी कार्रवाई

अधिकारियों ने चेताया कि अगर कल से दुकानदार मास्क नहीं लगाए मिले तो उनकी दुकानें सील कर दी जाएंगी. वाहन चालक की गाड़ी खड़ी कर जुर्माना लिया जाएगा. इसलिए लोग मास्क का उपयोग करें. दुकान के सामने सोशल डिस्टेंसिग के लिए गोला बनवाएं और दुकान पर सैनिटाइजर जरूर रखें. अगर व्यापारी लापरवाही करते हैं तो उनकी दुकानें सील कर दी जाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.