सीधी। सीधी बस हादसे में सभी यात्रियों के शव मिल गए हैं. आज एक और यात्री का शव गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के अमिलकी गांव की नहर में मिला .इसी के साथ मृतकों का आंकड़ा 54 हो गया है. 35 किलोमीटर दायरे में फैला सर्च ऑपरेशन भी अब पूरा हो गया है.
एक और शव मिला
सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र में हुए बस हादसे में सभी यात्रियों के शव मिल गए हैं. इनकी तलाश के लिए N.D.R.F.और S.D.R.F की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही थी. सर्च ऑपरेशन करीब 35 किलोमीटर के दायरे में चल रहा था. कल भी दो यात्रियों के शव टीकर गांव की सिलपरा नहर से मिले थे. आज एक और यात्री अरविंद विश्वकर्मा का शव बरामद हुआ है. सभी लापता यात्रियों के शव बरामद होने के बाद अब सर्च ऑपरेशन को रोक दिया गया है.
सीधी हादसा: मां को अब भी बेटे अरविंद के आने का इंतजार
दिन-रात जुटी रहीं N.D.R.F और S.D.R.F की टीम
सीधी जिले के रामपुर नैकिन में हुए बस हादसे में 54 लोगों की जान चली गई है. कुछ लोगों के शव पहले ही दिन मिल गए थे. जबकि कुछ लोग लापता था. इनकी तलाश में N.D.R.F और S.D.R.F की टीम का सर्च अभियान चल रहा था. गोविंदगढ़ स्थित सिलपरा नहर के बोगदा टनल में करीब 35 किलोमीटर के दायरे में दिन रात सर्च अभियान चला. शुक्रवार की सुबह नहर का पानी दोबारा छोड़े जाने के बाद बाकी लोगों के शव मिले. दर्दनाक बस हादसे में अब मरने वालो की संख्या 54 हो गई है.