सीधी। रीवा में 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती पर आदिवासी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. जिसके चलते हर जिले के जिला प्रशासन को पचास हजार लोगों को रीवा पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी है. इसी को लेकर जिले में नियमों को दरकिनार कर 150 बसें अधिकृत की गई हैं. जिससे यात्रिओं को मुश्किलें तो होंगी साथ ही अधिकृत की गई कई बसें अनफिट हैं या फिर बगैर बीमा के सड़कों पर दौड़ रही हैं.
जब जिला परिवहन अधिकारी से इस मामले पर सवाल किए गए तो वे महिला मीडिया कर्मियों को देखते ही भड़क उठे. जिला परिवहन अधिकारी ने बदसलूकी कर महिला मीडिया कर्मियों को निकल जाने के लिए कह दिया. वहीं इस मामले में ट्राइबल विभाग की अधिकारी AC के के पांडे का कहना है कि शासन के आदेश पर अभी तक सवा सौ से अधिक बस अधिकृत की जा चुकी हैं. बाकी लाइसेंस परमिट देखना परिवहन विभाग की जिम्मेदारी है.