शिवपुरी। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिवपुरी द्वारा वूमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसमें टीम गार्गी की कप्तान दीपा जाटव, टीम मैत्रेयी की कप्तान देवश्री आचार्य, टीम अनुसुईया की कप्तान अमनदीप कौर थांदी थी. फाइनल मैच टीम मैत्रेयी और टीम अनुसुईया के बीच खेला गया.
जिसमें टीम अनुसुईया विजय रही. मैन ऑफ द मैच टीम अनुसुईया की कप्तान अमनदीप कौर थांदी रही. इसके साथ ही फाइनल की सभी खिलाड़ियों को मेडल दिया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर महेंद्र कुमार जाटव थे. इस अवसर पर कॉलेज की मुख्य रूप से अनुराधा सिंह के साथ-साथ महाविद्यालय के समस्त स्टॉप उपस्थित रहा.