शिवपुरी। कोरोना के खिलाफ जारी जंग में सभी अपनी भागीदारी किसी ना किसी रुप से निभा रहे हैं. चाहे वह पुलिस हो, स्वास्थकर्मी या फिर सफाई कर्मी लेकिन एक वर्ग ऐसा भी है जो कोरोना संकट के समय नारी शक्ति का परिचय दे रही है. ऐसे में नारी शक्ति भी किसी से पीछे नहीं है.
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए महिला शक्ति भी बढ़-चढ़कर अपना योगदान दे रही है. देश की जनता सुरक्षित रहें, इसके लिए महिलाएं अपने कर्तव्य को पूरा करने में पीछे नहीं हैं. उन्हें खुद पर गर्व है कि इस मुश्किल दौर में उन्हें घर के साथ साथ देश की सेवा करने का मौका मिला है. लॉकडाउन में कही वो बिना मास्क लगाकर जिला अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को वे सलाह देती हैं, तो कही गरीबों की मदद के लिए हमेशा तैयार हैं. शिवपुरी जिले में नारी एक विद्युत कर्मी, गृहणी, पुलिस कर्मी, डॉक्टर और पत्रकार के तौर पर नारी शक्ति की मिसाल पेश कर रही हैं.