शिवपुरी। जिले के भौंती थाना क्षेत्र के महोबा ग्राम रठन पुरवा पर घरेलू कलह के कारण एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ कुएं में कूदकर जान दे दी. बताया जाता है कि पति- पत्नी में झगड़ा होता रहता था. इस कारण पार्वती अपने बच्चों के साथ घर से निकल गई. तलाशने पर तीनों के शव कुएं में मिले.
![woman jumped into a well with children](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-shiv-kol-01-news-pkg-mpc10006_14052022121038_1405f_1652510438_819.jpg)
कुएं से निकाले तीनों के शव : पुलिस के मुताबिक ग्राम पंचायत महोबा इमलिया के मजरा रठ्ठनपुरा में रहने वाली महिला पार्वती उर्फ संध्या (32)पत्नी पवन कुशवाह अपने दोनो बच्चों बेटी नीतू(9) व बेटा प्रवेश कुमार (7) के साथ गुरुवार की दोपहर करीब 3 बजे अचानक घर से गायब हो गई. परिजनों ने महिला व बच्चों को काफी तलाशा लेकिन उनका पता नहीं चला. शाम करीब 6 बजे गांव से कुछ दूर एक खेत पर बने कुएं पर महिला की चप्पल दिखाई दीं तो कुए में कांटा डालकर पड़ताल की गई. इस कांटे में मृत बालिका का शव बाहर आ गया. इसके बाद ग्रामीणों ने कुएं में और तलाशी ली तो पार्वती व बेटे प्रवेश का भी शव मिल गया. भौंती पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया.
![woman jumped into a well with children](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-shiv-kol-01-news-pkg-mpc10006_14052022121038_1405f_1652510438_388.jpg)
बैतूल के पाथाखेड़ा स्थित डब्ल्यूसीएल की खदान में गिरा बड़ा पत्थर, 2 कामगारों की मौत, एक गंभीर घायल
पत्नी की पिटाई करता था पति : महिला सहित दो बच्चों के कुएं शव मिलने से मातम पसरा हुआ है. बताया गया है कि महिला पति की प्रताडऩा से परेशान थी. मायके पक्ष का कहना है कि पवन कुशवाह कई दिन से अपनी पत्नी पार्वती उर्फ संध्या के साथ मारपीट कर रहा था. पार्वती की बहन की शादी 31 मई को होना है, जबकि पवन अपनी साली की शादी अपने हिसाब से किसी दूसरे से कराना चाहता था. इसी बात पर से पवन पार्वती को मारपीट कर परेशान कर रहा था. (woman jumped into a well with children) (All three died in domestic dispute)