शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी गजेंद्र सिंह कंवर और एसडीओपी प्रियंका पांडे के मार्गदर्शन में अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर आज आरोपी सिरनाम आदिवासी और राम लखन को धौलागढ़ फाटक के पास चेकिंग कर बाइक, सहित 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है.
बाद में आरोपियों को जेआर पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां जेल वारंट पर आरोपियों को जिला जेल शिवपुरी भेज दिया गया. उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी सुभाषपुरा, उप निरीक्षक राघवेंद्र सिंह यादव, प्रधान आरक्षक लक्ष्मी नारायण शर्मा, आरक्षक प्रदीप गुर्जर हरि सिंह सोनू गुर्जर की महत्वपूर्ण भूमिका रही.