शिवपुरी/इंदौर। कोलारस थानांतर्गत भड़ौता रोड पर निवासरत एक विद्युतकर्मी के घर पर रविवार की अलसुबह चोरों ने वारदात को अंजाम देते हुए वहां से दो वाहनों के अलावा सोने के देवर व नगदी साफ कर दी. विद्युतकर्मी प्रदीप लोधी के घर रविवार अलसुबह चार बजे वारदात हुई. चोरों ने घर के मैन गेट के ताले तोड़ कर घर के अंदर से दुकान में रखा एक स्कूटर, एक मोटरसाइकिल के अलावा एक कमरे में रखे दो बैग चोरी कर लिए. इन बैग में करीब डेढ़ लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर, 18 हजार रुपये नगद, कपड़े, एसटीएम, पासबुक सहित अन्य दस्तावेज रखे हुए थे.
ताला तोड़कर घर में घुसे चोर : प्रदीप लोधी के अनुसार रात करीब 3 बजे उन्हें गेट पर कुछ आवाजें सुनाई दीं, जिस पर उनकी नींद खुल गई. उन्होंने जागकर शटर का ताला खोला व घर के बाहर आकर देखा. इसी दौरान आवाजें सुनकर प्रदीप के पड़ौसी धर्मेन्द्र लोधी भी जाग गए और वह भी घर के बाहर आए. दोनों ने आसपास देखा, लेकिन कोई नहीं दिखा तो सोचा कि किसी जानवर द्वारा गेट बजाया होगा. इसके बाद कुछ देर में दोनों वापस अपने घरों के अंदर चले गए. कुछ देर बाद दोनों ही गहरी नींद में सो गए. इसी दौरान चोरों ने दोबारा प्रदीप लोधी के घर के मुख्य दरवाजे के ताले तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
ये खबरें भी पढ़ें... |
व्यापारी के घर चोरी : इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र में महालक्ष्मी नगर में रहने वाले कारोबारी अपने एक परिचित की शादी में भाग लेने के लिए महू स्थित एक फार्म हाउस पर गए हुए थे. जब वह देर रात लौटे तो उनके घर का दरवाजा टूटा हुआ था. घर में रखे सोने चांदी के जेवरात जिनकी कीमत तकरीबन 15 लाख रुपए के आसपास थी, वे गायब थे. साथ ही 5 लाख भी घर में रखे थे, वह भी चोरी हो गए. इसके बाद कारोबारी ने शिकायत लसूडिया पुलिस से की. लसूडिया पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. लसुड़िया थाना प्रभारी संतोष दूधी के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है.