शिवपुरी। पोहरी थाना क्षेत्र के भगवती कॉलोनी में गुरूवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक शासकीय शिक्षक की मौत हो गई. परिजनों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची ने जांच पड़ताल के बाद पंचनामा बनाकर शव का पोस्टमार्टम कराया और शव को परिजनों को सौंप दिया है. वहीं मामले में धारा 174 की कार्रवाई की गई है.
मृतक कल्याण आदिवासी पटेवरी गांव के रहने वाले हैं और पोहरी के भगवती कॉलोनी में रहते थे. मृतक पेशे से शासकीय शिक्षक हैं और अहेरा गांव के प्राथमिक स्कूल में पदस्थ थे. परिजनों ने बताया कि 21 सितंबर सोमवार को कल्याण पोहरी में बड़े पुल के पास मोटरसाइकिल से गिर पड़ा थे, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं थीं. जिसके चलते उनता इलाज भी चल रहा था.
परिजनों ने बताया कि बुधवार की रात वे अपने घर में बिस्तर पर सोये हुए थे. इस दौरान उनके पास ही पत्नी और बच्चे भी सोए हुए थे. सुबह उठे तो देखा कल्याण आदिवासी बिस्तर पर मृत पड़े हुए थे. इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है.