ETV Bharat / state

Sun Worship Astro Tips: कुंडली में सूर्य की स्थिति के आधार पर कैसे करे भगवान भास्कर की आराधना, सूर्यदेव की पूजा से होगा ये लाभ - भगवान भास्कर की पूजा आराधना

संडे को भगवान सूर्यदेव की पूजा होती है. ये दिन भगवान भास्कर को समर्पित है. सूर्यदेव को प्रसन्न करने के बहुत फायदे होते हैं. इसलिए रविवार के दिन व्रत, पूजा करने से लाभ ही लाभ होता है. वो जातक जिनका सूर्य कमजोर हो उन्हे कुछ खास उपाय करने चाहिए, जिनका सूर्य मजबूत हो उन्हे सफलता के बावजूद सूर्य की आराधना करने से नहीं चूकना चाहिए. (Sun Worship Astro Tips)

Sun Worship Astro Tips on sundy
सूर्यदेव की पूजा से होगा ये लाभ
author img

By

Published : Jun 5, 2022, 12:56 AM IST

Sun Worship Astro Tips: सूर्यदेव की उपासना रविवार को सर्वश्रेष्ठ माना जाता है. पौराणिक कथाओं में भगवान भास्कर को अर्घ्य देने का खास महत्व है. सूर्यदेव की कृपा बरस जाए तो घर में धन-धान्य की कमी नहीं होती, कहावत भी है कि सूर्य देव चाहें तो कोढ़ूी को भी स्वर्णिम काया हासिल हो जाती है. रविवार का दिन सूर्य उपासना के लिए बेहतर है. इस दिन सूर्य उपासना से विशेष लाभ मिलता है. भगवान सूर्य की उपासना करने से मान-सम्मान और तेज की प्राप्ति होती है. पूरे सप्ताह सूर्य देवता को जल अर्पित न कर सकें हो, तो रविवार के दिन सूर्यदेव को जल अवश्य अर्पित करें.

जिनका सूर्य नीच का हो क्या करें: मान्यता के मुताबिक रविवार को व्रत-पूजन से स्वास्थ्य में सुधार आता है और काया भी अच्छी रहती है. मान्यता ये भी है कि रविवार का व्रत रखकर कथा करने से इंसान की सारी इच्छाओं की पूर्ती होती है. यश के साथ मान सम्मान हासिल होता है. जिनकी कुंडली में सूर्य नीच के होते हैं उन्हे रविवार को हर हाल में व्रत करना चाहिए. इसका उत्तम फल मिलता है.

सुर्योपासना के उपाय: पूजा के लिए सूर्योदय से पहले नहाना शुभ माना जाता है. देवका को कम से कम 3 बार अर्घ्य देकर नहाएं. शुद्ध तांबे के लोटे में जल लेकर लाल फूल, अक्षत डालें और फिर सूर्य को अर्घ्य दें. ये कार्य सुबह के समय करना अति-उत्तम माना जाता है. तांबे के बर्तन, पीले या लाल रंग के वस्त्र, गेहूं, गुड़, लाल चंदन आदि का दान करना भी शुभ माना जाता है.

रविवार को सूर्योपासना के लाभ: पौ फटने के बाद सुबह घर से निकलें तो पहले गाय को रोटी खिलाएं. एक पात्र में जल लेकर बरगद के वृक्ष में डालने से भी सूर्य खुश होंगे. अपने सिर में पास दूध का गिलास जरुर रखें. सोने के समय यह उपाय काफी कारगर हो सकता है. इस दूध को बबूल के पेड़ की जड़ में डाल सुबह डालें. पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाने से भी प्रतिष्ठा मिलती है और वृद्धि के योग बनते हैं. (Sun Worship Astro Tips)

Disclaimer: यह मान्यताओं पर आधारित उपाय हैं. इनकी वैज्ञानिकता की Etv भारत पुष्टी नहीं करता.

Sun Worship Astro Tips: सूर्यदेव की उपासना रविवार को सर्वश्रेष्ठ माना जाता है. पौराणिक कथाओं में भगवान भास्कर को अर्घ्य देने का खास महत्व है. सूर्यदेव की कृपा बरस जाए तो घर में धन-धान्य की कमी नहीं होती, कहावत भी है कि सूर्य देव चाहें तो कोढ़ूी को भी स्वर्णिम काया हासिल हो जाती है. रविवार का दिन सूर्य उपासना के लिए बेहतर है. इस दिन सूर्य उपासना से विशेष लाभ मिलता है. भगवान सूर्य की उपासना करने से मान-सम्मान और तेज की प्राप्ति होती है. पूरे सप्ताह सूर्य देवता को जल अर्पित न कर सकें हो, तो रविवार के दिन सूर्यदेव को जल अवश्य अर्पित करें.

जिनका सूर्य नीच का हो क्या करें: मान्यता के मुताबिक रविवार को व्रत-पूजन से स्वास्थ्य में सुधार आता है और काया भी अच्छी रहती है. मान्यता ये भी है कि रविवार का व्रत रखकर कथा करने से इंसान की सारी इच्छाओं की पूर्ती होती है. यश के साथ मान सम्मान हासिल होता है. जिनकी कुंडली में सूर्य नीच के होते हैं उन्हे रविवार को हर हाल में व्रत करना चाहिए. इसका उत्तम फल मिलता है.

सुर्योपासना के उपाय: पूजा के लिए सूर्योदय से पहले नहाना शुभ माना जाता है. देवका को कम से कम 3 बार अर्घ्य देकर नहाएं. शुद्ध तांबे के लोटे में जल लेकर लाल फूल, अक्षत डालें और फिर सूर्य को अर्घ्य दें. ये कार्य सुबह के समय करना अति-उत्तम माना जाता है. तांबे के बर्तन, पीले या लाल रंग के वस्त्र, गेहूं, गुड़, लाल चंदन आदि का दान करना भी शुभ माना जाता है.

रविवार को सूर्योपासना के लाभ: पौ फटने के बाद सुबह घर से निकलें तो पहले गाय को रोटी खिलाएं. एक पात्र में जल लेकर बरगद के वृक्ष में डालने से भी सूर्य खुश होंगे. अपने सिर में पास दूध का गिलास जरुर रखें. सोने के समय यह उपाय काफी कारगर हो सकता है. इस दूध को बबूल के पेड़ की जड़ में डाल सुबह डालें. पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाने से भी प्रतिष्ठा मिलती है और वृद्धि के योग बनते हैं. (Sun Worship Astro Tips)

Disclaimer: यह मान्यताओं पर आधारित उपाय हैं. इनकी वैज्ञानिकता की Etv भारत पुष्टी नहीं करता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.