शिवपुरी। PWD राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा ने वैक्सीन को लेकर कांग्रेस नेताओं पर तंज कसा है, उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन (Vaccine) को लेकर देश भर में भय और भ्रम फैलाने वाले नेता अब चोरी-छुपे वैक्सीन लगवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर कांग्रेस नेताओं ने तरह-तरह की बातें कीं, लेकिन अब लगता है उनका भी भ्रम दूर हो गया है.
पहले फैलाया भ्रम अब चोरी-छुपे लगवा रहे वैक्सीन
पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा और ग्वालियर सांसद विवेक नारायण सेजवलकर मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर पोहरी पहुंचे. यहां उन्होंने कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया, इस सम्मान समारोह के दौरान सुरेश धाकड़ ने कहा कि कांग्रेसी पहले लोगों से कहते थे कोरोना की वैक्सीन मत लगवाना, नहीं तो मर जाओगे. वही कांग्रेस के लोग सबसे पहले छुप छुप कर वैक्सीन लगवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर देश भर में भय और भ्रम का माहौल बनाने का काम कांग्रेस ने किया है.
कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील
राज्यमंत्री ने कहा कि मैं आप सब लोगों से कहना चाहता हूं कि जिस तरह युद्ध में ढाल और तलवार हमारी रक्षा करती है, उसी तरह कोरोना से बचाव के लिए 'वैक्सीन' ढाल और तलवार का काम कर रही है. इसलिए हम अपने आसपास रहने वाले सभी लोगों को कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवाने के लिए प्रेरित करें. ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने का प्रयास करें.
विकास कार्याें का किया भूमिपूजन
राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा ने पोहरी विधानसभा क्षेत्र के बैराड़ में 122.45 लाख की लागत के विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया. इस दौरान सांसद विवेक नारायण शेजवलकर और पूर्व विधायक प्रहलाद भारती भी अतिथि के रूप में मौजूद रहे. बैराड़ में सुरेश धाकड़ राठखेड़ा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बैराड़ के अधिकतम क्षेत्र को तालाबों के माध्यम से सिंचित किया जा रहा है. हमें भी इन तालाबों के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यकरण कार्य करना चाहिए. इसी उद्देश्य से स्थानीय नागरिकों से सुझाव लेने के उपरांत तालाब के सौदर्यकरण का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बैराड़ नगर में इसी तरह आगे भी विकास एवं निर्माण कार्य किए जाते रहेंगे. राठखेड़ा ने कहा कि संपूर्ण प्रदेश सहित जिले में वैक्सीनेशन महाअभियान संचालित किया जा रहा है. यह अभियान तभी सफल होगा, जब आप सभी इसमें सहयोग करेंगे.
अजब MP में गजब Vaccination: मरने वालों का भी टीकाकरण ! 13 साल के बच्चे को भी आया मैसेज
इन विकास कार्यों का हुआ भूमिपूजन
मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा ने तहसील बैराड़ में 122.45 लाख की लागत के विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया. जिसमें 25.14 की लागत से बैराड़ तालाब सौंदर्यीकरण निर्माण कार्य, 64.85 लाख की लागत से भदेरा माता मंदिर से गुडडी रजक के मकान तक नाला निर्माण कार्य, 16.26 लाख की लागत से बैराड कॉलोनी मुक्तिधाम में टीन शेड एवं कमरा निर्माण कार्य, 11.02 लाख की लागत से वार्ड क्रं. 09 में पोहरी मोहना रोड से छात्रावास के कोने तक सीसी रोड निर्माण कार्य, 2.90 लाख की लागत के नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत शासकीय हाईस्कूल परिसर बैराड़ एवं मुक्तिधाम बैराड़ में नलकूप खनन कार्य एवं 2.28 लाख की लागत से वार्ड क्रं. 14 में वेरवावडी गांव के पास पुलिया निर्माण कार्य किया जाएगा.
पोहरी और बैराड़ के अस्पताल में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का लोकार्पण
मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा ने बैराड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (Oxygen Concentrator) का लोकार्पण किया. हायर सेकेंडरी स्कूल बैराड़ में वृक्षारोपण किया गया, इसके साथ ही नगर परिषद बैराड़ में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारियों का कोविड में उनके कार्यों के लिए शॉल श्रीफल प्रशस्ति पत्र देकर सांसद और राज्यमंत्री ने कोराना वोरियर्स का सम्मान किया.