ETV Bharat / state

शिवपुरी के छात्र की कोटा के हॉस्टल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, NEET की कर रहा था तैयारी

author img

By

Published : May 13, 2022, 5:07 PM IST

शिवपुरी जिले के एक छात्र की कोटा के एक हॉस्टल में मौत हो गई. मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. यह छात्र वहां मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहा था. छात्र का पूरा परिवार सदमे में है. छा6 के परिजन कोटा रवाना हो गए हैं. (Student of Shivpuri die in Kota) (Student died in suspicious circumstances)

शिवपुरी। जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के ग्राम गणेश खेड़ा के रहने वाले शिक्षक राम सिंह पाल के छोटे बेटे की लाश कोटा राजस्थान के एक हॉस्टल के कमरे में संदिग्ध परिस्थिति में बीते दिन मिली. इसकी सूचना कोटा शहर के कुन्हाडी थाना पुलिस ने परिजनों को देकर जांच शुरू कर दी है.

रोज रात में 8 बजे बेटे से बात करते थे पिता : शिक्षक राम सिंह पाल ने बताया कि उसका 19 वर्षीय छोटा बेटा रितेश पाल राजस्थान के कोटा में रहकर NEETकी तैयारी कर रहा था. रितेश बीते 2 वर्षों से कोटा में रहकर मेडिकल एंट्रेंस की तैयारी कर रहा था, वह कोटा के लैंड मार्क सिटी की हॉस्टल में रहता था. पिता ने बताया कि वह हर रोज रात्रि 8 बजे अपने बेटे रितेश से बात करते थे. 12 मई को भी बेटे को फोन लगाया परंतु उसने फोन नहीं उठाया. जब कई बार फोन लगाने के बाद भी बात नहीं हुई तो हॉस्टल के अन्य छात्रों को उसके कमरे में पहुंचाया.

जिस बेटे ने घर ने निकाला, उसी ने कोर्ट में पिता के धोए पैर, SDM ने पिता और बेटे को मिलाया

कमरे का दरवाजा तोड़ा तो वह बेहोश था : अन्य छात्रों ने उसे आवाजें दी लेकिन रितेश ने दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद हॉस्टल के सिक्योरिटी गार्ड से कमरे का दरवाजा तुड़वाया गया. कमरे में रितेश बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था. रितेश को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. कोटा शहर के कुन्हाडी पुलिस थाना ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम होने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया, जहां कोलारस के ग्राम गणेश खेड़ा में अंतिम संस्कार किया जाएगा. (Student of Shivpuri die in Kota) (Student died in suspicious circumstances)

शिवपुरी। जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के ग्राम गणेश खेड़ा के रहने वाले शिक्षक राम सिंह पाल के छोटे बेटे की लाश कोटा राजस्थान के एक हॉस्टल के कमरे में संदिग्ध परिस्थिति में बीते दिन मिली. इसकी सूचना कोटा शहर के कुन्हाडी थाना पुलिस ने परिजनों को देकर जांच शुरू कर दी है.

रोज रात में 8 बजे बेटे से बात करते थे पिता : शिक्षक राम सिंह पाल ने बताया कि उसका 19 वर्षीय छोटा बेटा रितेश पाल राजस्थान के कोटा में रहकर NEETकी तैयारी कर रहा था. रितेश बीते 2 वर्षों से कोटा में रहकर मेडिकल एंट्रेंस की तैयारी कर रहा था, वह कोटा के लैंड मार्क सिटी की हॉस्टल में रहता था. पिता ने बताया कि वह हर रोज रात्रि 8 बजे अपने बेटे रितेश से बात करते थे. 12 मई को भी बेटे को फोन लगाया परंतु उसने फोन नहीं उठाया. जब कई बार फोन लगाने के बाद भी बात नहीं हुई तो हॉस्टल के अन्य छात्रों को उसके कमरे में पहुंचाया.

जिस बेटे ने घर ने निकाला, उसी ने कोर्ट में पिता के धोए पैर, SDM ने पिता और बेटे को मिलाया

कमरे का दरवाजा तोड़ा तो वह बेहोश था : अन्य छात्रों ने उसे आवाजें दी लेकिन रितेश ने दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद हॉस्टल के सिक्योरिटी गार्ड से कमरे का दरवाजा तुड़वाया गया. कमरे में रितेश बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था. रितेश को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. कोटा शहर के कुन्हाडी पुलिस थाना ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम होने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया, जहां कोलारस के ग्राम गणेश खेड़ा में अंतिम संस्कार किया जाएगा. (Student of Shivpuri die in Kota) (Student died in suspicious circumstances)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.