शिवपुरी। जिले की पिछोर विधानसभा में जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी प्रीतम लोधी और उनके समर्थकों पर एक दर्जन से अधिक लोगों ने पथराव कर दिया. पथराव की इस घटना में भाजपा प्रत्याशी 5 से 6 समर्थक घायल हुए हैं. इसके अतिरिक्त करीब आठ से दस वाहनों को नुकसान पहुंचा है. BJP Candidate Pritam Lodhi
कांग्रेस प्रत्याशी केपी सिंह कक्काजू के गृहग्राम में पथराव: जानकारी के मुताबिक, रविवार को पिछोर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रीतम लोधी अपने समर्थकों के साथ ग्राम करारखेड़ा में जनसंपर्क के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान 10 से 15 की संख्या में अज्ञात ग्रामीणों ने भाजपा प्रत्याशी प्रीतम लोधी और उनके समर्थकों पर पथराव कर दिया. पथराव की इस घटना में भाजपा प्रत्याशी के दो से तीन कार्यकर्ता घायल हुए हैं. साथ ही भाजपा प्रत्याशी प्रीतम लोधी के करीब वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है.
कौन हैं केपी सिंह कक्काजू : बता दें कि, करारखेड़ा गांव शिवपुरी से कांग्रेस प्रत्याशी बनाए गए केपी सिंह कक्काजू का ग्रहग्राम है. आज भी केपी सिंह कक्काजू अपने गांव करारखेड़ा में ही निवास करते हैं. केपी सिंह कक्काजू पिछले 6 बार से पिछोर विधानसभा से कांग्रेस की ओर से विधायक रह चुके हैं. इनमें से आखरी दो बार के चुनावों में उन्हें भाजपा प्रत्याशी प्रीतम लोधी का सामना करना पड़ा था. केपी सिंह कक्काजू वर्ष 2018 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी प्रीतम लोधी से 2700 वोट के अंतर से जीते थे. लेकिन इस बार केपी सिंह कक्काजू पिछोर विधानसभा को छोड़कर शिवपुरी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं.
जिला पंचायत सदस्य ने लगाए केपी सिंह पर आरोप: जिला पंचायत सदस्य मनीराम लोधी ने पथराव के साथ साथ हवाई फायर करवाने के आरोप केपी सिंह कक्काजू पर लगाए हैं. जिला पंचायत सदस्य का कहना कि ''जनसम्पर्क के दौरान एकाएक केपी सिंह कक्काजू के समर्थकों द्वारा हमला बोला गया. इस घटना में जमकर पथराव करवाया गया. साथ ही कुछ लोगों ने हवाई फायर भी झोख दिए. केपी सिंह कक्काजू के सार्थक इतने पर ही नहीं रुके उनके द्वारा लाठी-डंडों से भी मारपीट की गई.''
हार से हताश कांग्रेस-प्रीतम लोधी: करारखेड़ा गांव में हुए पथराव के बाद भाजपा प्रत्याशी प्रीतम लोधी का कहना है कि ''कांग्रेस अपनी हार से हताश हो कर यह कृत्य करा रही है. जनसम्पर्क के दौरान पथराव कराया गया है. भाजपा के लोगों के साथ मारपीट भी की गई है. इसकी शिकायत मौके से पुलिस अधिकारियों को दर्ज कराई गई है.''
कई लोग हुए घायल: बता दें कि केपी सिंह कक्काजू के गृहग्राम करारखेड़ा गांव में हुए पथराव में जिला पंचायत सदस्य मनीराम लोधी, महेंद्र लोधी, अंशुल लोधी, शैलेन्द्र लोधी, साहव सिंह, नीलेश के घायल होने की सुचना मिली है. पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा का कहना है कि ''घटना की सूचना मिली है. वह जल्द ही मामले की जांच करेंगे.''