शिवपुरी। माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर में खेलों की कई प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जा रही है. इसी क्रम में आज रविवार को खिलाड़ियों के साथ-साथ पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों ने हॉकी, मलखंब एवं क्रिकेट खेल में भाग लेकर दमख़म दिखाया. माधवराव सिंधिया खेल परिसर में आज सुबह से ही हलचल रही. हॉकी के खिलाड़ियों और जिला हॉकी संघ के पदाधिकारियो ने हॉकी के मैच खेले.
खेल के साथ साइकिलिंग भी: इस दौरान मलखंब के खिलाड़ियों ने रोप और पोल मलखंब में अदभुत प्रदर्शन किया. पुलिस अधिकारियों में पुलिस अधीक्षक रराजेश सिंह चंदेल, यातायात प्रभारी रणवीर सिंह, थाना प्रभारी विकास यादव और अन्य पुलिसकर्मियों ने ब्लॉक के क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट मैच खेला और विजय हासिल की. मैच के बाद सभी लोग शिवपुरी पेड्लर्ज़ साइकल क्लब के साथ 50 किलोमीटर की साइकिलिंग भी की.
शिवपुरी की शान Golden Girl मुस्कान ने की सिंधिया से मुलाकात, जाने केंद्रीय मंत्री ने क्या कहा
कई लोग रहे मौजूद: इस अवसर पर मलखंब के खिलाड़ियों को पदक भी दिए गये. इस मल्टी स्पोर्ट्स इवेंट में अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल रहे. साथ में यातायात प्रभारी रणवीर सिंह, थाना प्रभारी विकास यादव, मुख्य प्रशिक्षक क्रिकेट अरुण सिंह, जिला खेल अधिकारी के के खरे, वरिष्ठ खिलाड़ी छोटे खान, हॉकी संघ से वकार रोहिला, जूडो प्रशिक्षक शिशुपाल, हॉकी प्रशिक्षक गीता लखेरा उपस्थित रहे. कार्यक्रम की रूप रेखा और संचालन ब्लॉक कोऑर्डिनेटर कमल बाथम और रामपाल ने की.