शिवपुरी। जिले में रविवार को पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने नरवर क्षेत्र में मतदान केन्द्रों और केरूआ नाका चेकिंग प्वाइंट का निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी ने नाके पर मौजूद पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को सख्ती से चेकिंग करने के निर्देश दिए.
एसपी ने नरवर क्षेत्र के मतदान केंद्रों और मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया. उन्होंने मतदान केन्द्रों में बिजली, पानी, बैठक व्यवस्था और मतदान कक्षों में रोशनी की स्थिति का जायजा लिया. साथ ही नरवर और मगरोनी में फ्लैग मार्च निकाला गया. एसपी ने कमजोर मतदान केन्द्रों पर जाकर मतदाताओं को निर्भय होकर मतदान करने के लिए कहा. वहीं एसपी ने मतदान में बाधा डालने पर दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. एसपी राजेश सिंह चंदेल के साथ करैरा एसडीएम, करैरा एसडीओपी जीडी शर्मा, नरवर थाना प्रभारी उनि उपेन्द्र दुबे, मगरोनी चौकी प्रभारी उनि पुनीत वाजपेयी मौजूद रहे.