ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस: एमपी का लाल राजपथ पर दिखाएगा बाइक पर हैरतअंगेज करतब - डेयर डेविल टीम

गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर एमपी का लाल अपना हुनर दिखाएगा. सुनील कुशवाह भारतीय तिब्बत सीमा पर बतौर इंस्पेक्टर सेवाएं दे रहे हैं. वे डेयर डेविल टीम का हिस्सा हैं और शिवपुरी के एकमात्र ऐसे जांबाज हैं जिसे राजपथ पर होने वाले इस इवेंट के लिए देश भर के 150 जबानों में शामिल किया गया है.

dare devil team of 150 bravehearts
राजपथ पर बाइक स्टंट
author img

By

Published : Jan 26, 2022, 10:13 AM IST

शिवपुरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर शिवपुरी का लाल बाइक पर हैरत अंगेज करतब दिखाएगा. सुनील कुशवाह भारतीय तिब्बत सीमा पर बतौर इंस्पेक्टर सेवाएं दे रहे हैं. वह डेयर डेविल टीम का हिस्सा हैं और शिवपुरी के एकमात्र ऐसे जांबाज हैं जिसे राजपथ पर होने वाले इस इवेंट के लिए देश भर के 150 जबानों में शामिल किया गया है. बाईक सवारों की जांबाज टीम द्वारा कुल 10 प्रकार के फार्मेशन दिखाए जाएंगे. जिनमें बॉर्डर मैन सेल्यूट, बार एक्सरसाइज, हिमालय का प्रहरी, पवन चक्की, लोटस व पिरामिड आदि शामिल हैं.

शिवपुरी का सपूत राजपथ पर दिखाएगा बाइक पर स्टंट

गणतंत्र दिवस 2022: इंदौर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह LIVE

चैलेंज लेना है पसंद

सुनील कुशवाह का चयन आईटीबीपी में होने से पहले एमपी पुलिस में बतौर कांस्टेबल हो चुका था, कुछ महीने सेवाएं भी दीं लेकिन वह जिंदगी के हर मोड़ पर चैलेंज लेना चाहते थे इसलिए उन्होंने फोर्स की नौकरी करना बेहतर समझा. वहीं सुनील का परिवार व्यापार से जुड़ा है, लेकिन उन्होंने बिजनेस करने के बारे में कभी नहीं सोचा.

शिवपुरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर शिवपुरी का लाल बाइक पर हैरत अंगेज करतब दिखाएगा. सुनील कुशवाह भारतीय तिब्बत सीमा पर बतौर इंस्पेक्टर सेवाएं दे रहे हैं. वह डेयर डेविल टीम का हिस्सा हैं और शिवपुरी के एकमात्र ऐसे जांबाज हैं जिसे राजपथ पर होने वाले इस इवेंट के लिए देश भर के 150 जबानों में शामिल किया गया है. बाईक सवारों की जांबाज टीम द्वारा कुल 10 प्रकार के फार्मेशन दिखाए जाएंगे. जिनमें बॉर्डर मैन सेल्यूट, बार एक्सरसाइज, हिमालय का प्रहरी, पवन चक्की, लोटस व पिरामिड आदि शामिल हैं.

शिवपुरी का सपूत राजपथ पर दिखाएगा बाइक पर स्टंट

गणतंत्र दिवस 2022: इंदौर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह LIVE

चैलेंज लेना है पसंद

सुनील कुशवाह का चयन आईटीबीपी में होने से पहले एमपी पुलिस में बतौर कांस्टेबल हो चुका था, कुछ महीने सेवाएं भी दीं लेकिन वह जिंदगी के हर मोड़ पर चैलेंज लेना चाहते थे इसलिए उन्होंने फोर्स की नौकरी करना बेहतर समझा. वहीं सुनील का परिवार व्यापार से जुड़ा है, लेकिन उन्होंने बिजनेस करने के बारे में कभी नहीं सोचा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.