ETV Bharat / state

Shivpuri Toll plaza Video टोलकर्मियों ने की ट्रक चालक के साथ मारपीट, जमकर चले लात घूसे, वीडियो वायरल - shivpuri toll plaza kicked and kicked

पूरण खेड़ी टोलकर्मियों ने एक चालक के साथ हाईवे पर मारपीट कर दी. टोलकर्मियों ने सबसे पहले क्लीनर को ट्रक से नीचे उतारा और बेरहमी से मारा, इसके बाद ट्रक चालक को भी जमकर पीट दिया. फिलहाल अब ट्रक चालक ने इसकी शिकायत अपने ट्रांसपोर्टर से की है.Shivpuri toll workers beat up truck driver, Shivpuri Tollplaza Controversy, shivpuri tollplaza video viral

Shivpuri Toll plaza Video
शिवपुरी टोलकर्मियों ने की ट्रक चालक के साथ मारपीट
author img

By

Published : Aug 21, 2022, 8:22 PM IST

शिवपुरी। जिले के शिवपुरी-गुना फोरलेन हाईवे पर बने टोल प्लाजा के कर्मचारियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में टोल कर्मचारी एक ट्रक चालक की जमकर मारपीट कर रहे हैं. यह विवाद वाहन को ओवरलोड बताने के बाद शुरू हुआ था. टोलकर्मी वाहन को ओवरलोड बता रहे थे. ट्रक चालक ने वाहन को ओवरलोड नहीं बताते हुए कांटा कराने की बात कही. इस बात से नाराज ट्रक चालक और टोलकर्मियों के बीच पहले कहासुनी हुई. इसके बाद टोलकर्मियों ने ट्रक चालक और उसके क्लीनर की जमकर लात घुसों से मारपीट कर दी. (Shivpuri toll workers beat up truck driver)

शिवपुरी टोलकर्मियों ने की ट्रक चालक के साथ मारपीट

ओवरलोड बता कर अवैध वसूली: ट्रक चालक ने पूरणखेड़ी टोल प्लाजा के टोल कर्मियों पर अवैध वसूली के आरोप लगाए हैं. उत्तरप्रदेश के जिला जालौन के रहने वाले ट्रक चालक नफीस अहमद खान ने बताया कि वह ट्रक में केला भरकर गुना से ग्वालियर की ओर जा रहा था. शिवपुरी जिले के पूरण खेड़ी टोल प्लाजा पहुंचा. इसी दौरान टोल कर्मियों ने उसकी केले से भरी गाड़ी को ओवरलोड बता दिया. जब उसने वाहन को ओवरलोड ना होने की बात कहते हुए कांटा करने की बात कही तो टोल कर्मियों ने अपने एक कर्मचारी को ट्रक में बैठा दिया और कांटे की ओर ट्रक को आगे बढ़ा दिया. (Shivpuri Tollplaza Controversy)

Rajgarh Toll Plaza भाजपा नेता के भतीजे की गुंडागर्दी, टोल प्लाजा पर महिलाकर्मी को जड़ा थप्पड़, पीड़िता ने की चप्पलों से धुनाई Video Viral

ट्रक चालक के साथ मारपीट: धर्म कांटे में पहुंचने से पहले ही ट्रक में बैठे टोलकर्मी ने ट्रक को रुकवा दिया और बोला कि अगर आप कुछ पैसे अतिरिक्त दे देते हैं तो आपका कांटा नहीं कराया जाएगा. इसके एवज में आपके वाहन को तत्काल निकाल दिया जाएगा. जब उसने अवैध रूप से मांगे जाने वाले रुपए को देने से मना किया और कांटा करवाने की बात कही तो टोलकर्मी अपने साथी टोलकर्मियों को मौके पर बुला लिया. ट्रक चालक नफीस ने बताया कि, "कई टोलकर्मी एनएचएआई के वाहन सवार होकर आए और मारपीट करने लगे. टोलकर्मियों ने सबसे पहले उसके क्लीनर को ट्रक से नीचे उतारा और बेरहमी से मारा. इसके बाद उसके साथ भी जमकर मारपीट कर दी. ट्रक चालक ने इसकी शिकायत अपने ट्रांसपोर्टर से की है. अब टोलकर्मियों द्वारा की गई मारपीट का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. (shivpuri tollplaza video viral)

शिवपुरी। जिले के शिवपुरी-गुना फोरलेन हाईवे पर बने टोल प्लाजा के कर्मचारियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में टोल कर्मचारी एक ट्रक चालक की जमकर मारपीट कर रहे हैं. यह विवाद वाहन को ओवरलोड बताने के बाद शुरू हुआ था. टोलकर्मी वाहन को ओवरलोड बता रहे थे. ट्रक चालक ने वाहन को ओवरलोड नहीं बताते हुए कांटा कराने की बात कही. इस बात से नाराज ट्रक चालक और टोलकर्मियों के बीच पहले कहासुनी हुई. इसके बाद टोलकर्मियों ने ट्रक चालक और उसके क्लीनर की जमकर लात घुसों से मारपीट कर दी. (Shivpuri toll workers beat up truck driver)

शिवपुरी टोलकर्मियों ने की ट्रक चालक के साथ मारपीट

ओवरलोड बता कर अवैध वसूली: ट्रक चालक ने पूरणखेड़ी टोल प्लाजा के टोल कर्मियों पर अवैध वसूली के आरोप लगाए हैं. उत्तरप्रदेश के जिला जालौन के रहने वाले ट्रक चालक नफीस अहमद खान ने बताया कि वह ट्रक में केला भरकर गुना से ग्वालियर की ओर जा रहा था. शिवपुरी जिले के पूरण खेड़ी टोल प्लाजा पहुंचा. इसी दौरान टोल कर्मियों ने उसकी केले से भरी गाड़ी को ओवरलोड बता दिया. जब उसने वाहन को ओवरलोड ना होने की बात कहते हुए कांटा करने की बात कही तो टोल कर्मियों ने अपने एक कर्मचारी को ट्रक में बैठा दिया और कांटे की ओर ट्रक को आगे बढ़ा दिया. (Shivpuri Tollplaza Controversy)

Rajgarh Toll Plaza भाजपा नेता के भतीजे की गुंडागर्दी, टोल प्लाजा पर महिलाकर्मी को जड़ा थप्पड़, पीड़िता ने की चप्पलों से धुनाई Video Viral

ट्रक चालक के साथ मारपीट: धर्म कांटे में पहुंचने से पहले ही ट्रक में बैठे टोलकर्मी ने ट्रक को रुकवा दिया और बोला कि अगर आप कुछ पैसे अतिरिक्त दे देते हैं तो आपका कांटा नहीं कराया जाएगा. इसके एवज में आपके वाहन को तत्काल निकाल दिया जाएगा. जब उसने अवैध रूप से मांगे जाने वाले रुपए को देने से मना किया और कांटा करवाने की बात कही तो टोलकर्मी अपने साथी टोलकर्मियों को मौके पर बुला लिया. ट्रक चालक नफीस ने बताया कि, "कई टोलकर्मी एनएचएआई के वाहन सवार होकर आए और मारपीट करने लगे. टोलकर्मियों ने सबसे पहले उसके क्लीनर को ट्रक से नीचे उतारा और बेरहमी से मारा. इसके बाद उसके साथ भी जमकर मारपीट कर दी. ट्रक चालक ने इसकी शिकायत अपने ट्रांसपोर्टर से की है. अब टोलकर्मियों द्वारा की गई मारपीट का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. (shivpuri tollplaza video viral)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.