शिवपुरी। पंचायत-निकाय चुनाव से पहले पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने पुलिस विभाग की सर्जरी की है. पुलिस कप्तान ने जिले में पुलिस अफसरों को इधर से उधर करने के साथ ही कई उप निरीक्षको के भी तबादले किए हैं. विभागीय कसावट की दृष्टि से संपूर्ण जिले में थाना निरीक्षक उपनिरीक्षक स्तर तक के अफसरों को यहां - वहां किया है तो कुछ रिक्त पदों पर भी नियुक्तियां की गई हैं.
18 थाना निरीक्षक व उपनिरीक्षक इधर से उधर : एसपी राजेश सिंह चंदेल ने 18 थाना निरीक्षक उपनिरीक्षक स्तर तक के अफसरों को यहां - वहां किया है. निरीक्षक मनीष शर्मा वर्तमान पदस्थापना थाना प्रभारी नरवर नवीन पदस्थापना थाना प्रभारी कोलारस, आलोक सिंह भदौरिया वर्तमान पदस्थापना थाना प्रभारी कोलारस, थाना प्रभारी नरवर रूपेश शर्मा थाना कोलारस से नवीन पदस्थापना थाना गोवर्धन, दिनेश नरवरिया वर्तमान पदस्थापना गोवर्धन से थाना प्रभारी सतनवाड़ा, अशोक जोशी नवीन पदस्थापना थाना प्रभारी कोलारस थाना प्रभारी नरवर थाना प्रभारी, गोवर्धन थाना प्रभारी सतनवाडा उपनिरीक्षक उपनिरीक्षक उपनिरीक्षक उपनिरीक्षक रामराजा तिवारी विनोद यादव बलविंदर दिल्लन थाना देहात थाना करेरा थाना पोहरी थाना प्रभारी गोपालपुर चौकी प्रभारी सुनारी चौकी प्रभारी भटनावर थाना देहात चौकी प्रभारी खोड थाना प्रभारी बम्हारी उपनिरीक्षक चौकी प्रभारी भटनावर उपनिरीक्षक अंशुल गुप्ता उपनिरीक्षक राजीव दुबे पुलिस लाईन चौकी प्रभारी खोड थाना पिछोर चौकी प्रभारी हिम्मतपुर उपनिरीक्षक नितिन भार्गव चौकी प्रभारी हिम्मतपुर थाना पिछोर उपनिरीक्षक जूली तोमर उपनिरीक्षक अरविंद छारी थाना प्रभारी सतनवाडा थाना कोलारस उपनिरीक्षक रघुवीर धाकड़ थाना देहात उपनिरीक्षक अशोक बाबू शर्मा थाना खनियांधाना उपनिरीक्षक थाना प्रभारी गोपालपुर चौकी प्रभारी सुनारी थाना प्रभारी बम्हारी थाना भौती थाना देहात थाना कोतवाली कुलदीप सगर भोलाराम पुरोहित प्रीती शर्मा उपनिरीक्षक थाना करेरा थाना पोहरी उपनिरीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी है.
(Shivpuri SP transferred station incharges)