शिवपुरी। जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र स्थित मांढा की घाटी पर एक मजदूरों से भरी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. ट्रैक्टर ट्रॉली में लगभग 36 से भी अधिक मजदूर सवार थे. हादसे में एक महिला सहित एक मासूम बच्ची की मौत हो गई है. बाकी सभी घायलों को इलाज के लिए बदरवास के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
Sehore Ambulance Accident बाइक की जोरदार टक्कर, पति पत्नी की मौके पर ही मौत, 3 लोग घायल
दो की मौत व कई घायल- हादसे में सभी मजदूर घायल हुए हैं. इसके अलावा ट्रैक्टर में मजदूरों के साथ उनके बच्चे भी शामिल थे. दुर्घटना में 35 वर्षीय महिला अचला आदिवासी सहित एक तीन वर्षीय बच्ची कृष्णा की मौत हो गई है. मौके पर पहुंची रन्नौद थाना पुलिस ने 108 एम्बुलेंस सहित पुलिस वाहन व हाइवे से गुजरने वाले वाहनों की मदद से सभी घायलों को बदरवास के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. जहां सभी मजदूरों का इलाज जारी है. घायल मंगल सिंह लोधी ने बताया कि वह कई दिनों से ढेकुंआ गांव के पास सेसई के एक फार्म हाउस पर टमाटर की पौध लगाने जाते थे. आज सुबह भी हर रोज की तरह ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर फार्म पर टमाटर की पौध लगाने की मजदूरी करने निकले थे, जहां ट्रेक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई.(Shivpuri Road Accident, Shivpuri Accident two people died,Shivpuri laborer injured)