शिवपुरी। जिले के 2 अलग-अलग थाना क्षेत्रों से मंगलवार को सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना की जानकारी मिलते ही थाना क्षेत्र पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने वाहन चालकों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है साथ ही शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.
अनियंत्रित कार स्टॉल में जा घुसी: पहला मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के फतेहपुर बाईपास का है, जहां तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक स्टॉल में जा घुसी. इस दौरान सड़क किनारे स्टॉल के पास बैठे विष्णु रजक (70) को गाड़ी ने टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि गाड़ी चालक अंग्रेजी ट्रांसपोर्ट कंपनी में चौकीदारी का काम करता था. गनीमत ये रही की इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है.
कुछ खबरें यहां पढ़ें |
कार ने बाइक को मारी टक्कर: दूसरा मामला देहात थाना क्षेत्र के कर्बला के पास का है, जहां इस्माइल खान (40) अपने दुपहिया वाहन बाइक पर सवार होकर अपने घर से फार्म हाउस पर दूध लेने जा रहा था. इसी दौरान बाकडे बाबा मंदिर के पास क्रेटा कार से उसकी टक्कर हो गई. कार चालक ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी. दोनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया, जहां दोनों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त करते हुए मामला दर्ज कर लिया है.