शिवपुरी। जिले की पुलिस ने इन दिनों अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. जहां पुलिस ने अलग-अलग मामलों में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन मामलों में अवैध शराब के तस्कर, मारपीट की घटनाओं के आरोपी और वाहनों की चोरी करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है.
करैरा पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब
शिवपुरी जिले के करैरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब बैचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से करीब 60 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है. पुलिस ने दोनों पर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि दोनों युवकों से पूछताछ के आधार पर आगे भी कार्रवाई जाएगी.
मंदिर से सोने के छत्र चुराने वाला चोर गिरफ्तार
रन्नौद पुलिस ने जैन मंदिर में हुई चोरी के मामले में एक आरोपी को चोरी के समान सहित गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हाल ही में बाइक चोरी के आरोप में जिस आरोपित को गिरफ्तार किया था उसी के कब्जे से पांच माह पहले रन्नौद के दिगंबर जैन मंदिर से चोरी हुए सात सोने के छत्र भी बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया है.
पांच साल से फरार आरोपी गिरफ्तार
शिवपुरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पांच साल से फरार चल रहे लूट के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पांच साल पहले जिले में लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद पुलिस ने आखिरकार घेराबंदी कर उसे धरदबोचा. बता दे कि शिवपुरी पुलिस लगातार आरोपियों की धरपकड़ में जुटी है.
दहेज प्रताणना के खिलाफ पत्नी ने पति पर दर्ज कराया मामला
शिवपुरी जिले के फक्कड़ कॉलोनी में रहने वाली एक महिला ने अपने पति के खिलाफ दहेज प्रताणना का केस दर्ज कराया था. मामले में पुलिस ने फरियादी महिला की शिकायत पर पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. महिला ने बताया कि पति ने उसे शादी के कुछ दिन बात इस बात से नाराज होकर घर से निकाल दिया, क्योंकि उसे मनमाफिक दहेज नहीं मिला था. जबकि वह आए दिन उसके साथ मारपीट भी करता था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.