शिवपुरी। करैरा थाना क्षेत्र के रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों की उपस्थिति से दहशत है. जानवर के हमले से 10 बकरियों की मौत हो गई है. वहीं 3 घायल है. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मृत बकरियों का पंचनामा बनाकर जांच शुरू कर दी है. वन अमले का कहना है कि बकरियों का पोस्टमार्टम कराने के बाद स्पष्ट हो सकेगा कि किस जानवर के हमले से बकरियों की मौत हुई है.
ग्रामीणों में डर का माहौल: कुछ महीने पहले ही माधव नेशनल पार्क में 3 बाघों को बसाया गया है. माधव नेशनल पार्क की सीमा से लगे गांव के ग्रामीणों में डर का माहौल व्याप्त है. जिस जगह यह घटना घटित हुई है. उससे कुछ ही दूरी पर नदी है. संभवत हमलावर जानवर जंगल से नदी किनारे होते हुए रिहायशी इलाके में पहुंचा होगा. बकरी मालिक धनीराम कुशवाह ने तेंदुए के हमले की आशंका जताई है.
मिलती-जुलती ये खबरें जरूर पढ़ें... |
धनीराम का रो रोकर बुरा हाल: घटना को लेकर धनीराम कुशवाहा का कहना है कि मेरे परिवार का भरण-पोषण बकरियों का दूध बेचकर होता था. 1 महीने पहले मेरी पत्नी की कैंसर की बीमारी चलते मौत हो गई है. पत्नी के इलाज में जो भी था सब कुछ लग चुका. मेरे 4 बच्चे हैं और एक बेटी शादी लायक हो गई है. ऐसे में एक मात्र साधन था बो भी छिन गया है. अब मैं मेरे परिवार का भरण पोषण कैसे करूंगा. इस घटना के बाद धनीराम का रो रो कर बुरा हाल है.