शिवपुरी। जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र के गुडर गांव में चोरों ने पंजाब नेशनल बैंक को निशाना बनाया. हालांकि चोर चोरी करने में नाकाम रहे. चोरों ने बैंक के ताले और लॉकर को गैस कटर से काटा लेकिन नाकाम रहे. पुलिस गश्ती के वाहन के सायरन को सुनकर चोर अपने साथ लाये गैस कटर और अन्य सामान छोड़कर भाग गए. पुलिस के मुताबिक गुडर गांव में रात में चोरों ने बैंक के करीब 7 से 8 तले तोड़े. इसके बाद बैंक के मुख्य लॉकर को भी चोरों द्वारा गैस कटर से काट दिया गया.
चोरी में क्यों रहे नाकाम : इसके बावजूद चोर बैंक से रुपये ले जाने में नाकाम रहे. बता दें कि चोरों द्वारा वारदात को अंजाम देने से पहले आसपास के घरों के बाहर से कुंडी भी लगा दी थी. थाना प्रभारी रत्नेश सिंह यादव ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक को चोरों ने बनाया अपना निशाना बनाया. गैस कटर से ताले काटकर बैंक में चोर घुसे. चोरों का पता लगाया जा रहा है. सीसीटीवी से फुटेज निकलवाए जा रहे हैं. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये खबरें भी पढ़ें... |
इंदौर में दो चोर गिरफ्तार : इंदौर की गांधी नगर पुलिस ने ऐसे शातिर चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है, जो बिना ताले तोड़े कई चोरी कर चुके हैं. पुलिस ने चोरी से लाइव डेमो करवाया. पुलिस ने चोरी करने वाले दो बदमाशों को लाखों के माल के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि रायसेन भोपाल से शातिर चोर दुर्गेश इंदौर आकर सूने मकानों को निशाना बनाया करता था. बदमाश दुर्गेश अपने साथ एक चाबी का गुच्छा भी साथ लाता था और बिना ताला तोड़े ही घर के अंदर घुस जाता था. इस मामले में एएसपी रुबीना मिजवानी का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.