शिवपुरी। जिले के नगर परिषद कोलारस में शुक्रवार को दस पार्षद एकजुट होकर नगर परिषद पहुंचे और अपना विरोध दर्ज कराया. पार्षदों का कहना है कि नगर के सभी वार्डवासी बिजली, पानी, नाली, कचड़ा और सड़कों की समस्या से जूझ रहे हैं. वार्डवासी लगातार शिकायतें दर्ज करा रहे हैं और नगर परिषद की अनदेखी के चलते उनकी समस्याओं का निपटारा नहीं हो पा रहा है. नगर परिषद के पार्षदों ने सीएमओ पर मनमानी के आरोप लगाए हैं. पार्षदों ने इसकी शिकायत कोलारस एसडीएम को भी दर्ज कराई है.
दो दिन बाद नगर परिषद में कर देंगे ताला बंदी: पार्षदों के कहना है की वार्ड वासियों को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुए थे. जिनकी किस्त नगर परिषद की अनदेखी के चलते अटकी पड़ी हुई है. कई महीने बीतने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है. पीआईसी की बैठक में कई प्रस्ताव पारित हुए थे, वह आज तक लंबित है. पार्षदों के कहना है कि अगर दो दिन के भीतर नगर परिषद ने अपने कार्य प्रणाली में सुधार नहीं लाता है तो सभी पार्षद मिलकर नगर परिषद में ताला बंदी कर देंगे. साथ ही आक्रोशित पार्षद बोले हम सभी पार्षद इस्तीफा दे रहे हैं तुम नगर चलाओ.
ETV भारत की खबर का असर, शिवपुरी में नसबंदी शिविर में महिलाओं को मिले पलंग और कंबल
भाजपा को चुनाव में हो जाएगा नुकसान: नगर परिषद कोलारस के आम आदमी पार्टी से चुन कर आई पार्षद अनीता राजकुमार भार्गव का कहना है कि अगर इसी प्रकार से नप के सीएमओ अपनी मनमानी करते रहे तो साल 2023 में होने वाले चुनावों में भाजपा को बहुत क्षति पहुंचेगी. वह अपने वार्ड की समस्या का निपटारा करना चाहते हैं. ऐसे में नप सीएमओ सहयोग करने को तैयार नहीं हैं. नगर परिषद कोलारस के सीएमओ रमेश चंद्र जाटव का कहना है कि नगर में मुख्य समस्या पानी की है. जिसे कुछ ही दिनों में खत्म कर दी जाएगी. साफ सफाई का कार्य व्यवस्थित तरीके से प्रतिदिन सफाई कर्मचारियों के द्वारा किया जा रहा है. आवास योजना का लाभ हितग्राहियों को मिले इसके भी प्रयास किए जा रहे हैं.