ETV Bharat / state

दुष्कर्म पीड़िता पर राजीनामा का दबाव, ग्रामीणों ने किया सामाजिक बहिष्कार - Madhya Pradesh News In Hindi

बदरवास थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म करने के बाद आरोपी युवक के परिजन व गांव वालों की ओर से पीड़िता और उसके परिवार पर राजीनामे के लिए दबाव बनाया जा रहा है. साथ ही रेप पीड़िता और परिजनों को सामाजिक बहिष्कार की धमकी दे रहे हैं.

Shivpuri News
नाबालिग से दुष्कर्म के बाद राजीनामे का बनाया दबाव
author img

By

Published : Apr 11, 2023, 10:26 PM IST

शिवपुरी। जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता के परिवार को सामाजिक बहिष्कार झेलना पड़ रहा है. मंगलवार को एसपी ऑफिस पहुंची दुष्कर्म पीड़िता और उसकी मां ने शिकायत देकर एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. एसपी ने इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

घर में घुसकर किया रेप: जानकारी के अनुसार बदरवास थाना क्षेत्र के एक गांव में कक्षा 11वीं में पढ़ने वाली एक नाबालिग स्कूली छात्रा के साथ गांव के ही एक युवक ने 2 माह पहले घर में घुसकर दुष्कर्म किया था. इस घटना के संबंध में किसी को बताने पर पीड़िता के इकलौते भाई को जान से मारने की धमकी दी है. इस डर की वजह से छात्रा ने घटना का जिक्र किसी से नहीं किया, लेकिन बीते दिनों जब लड़की के पेट में दर्द हुआ, तो उसकी मां लड़की को लेकर चिकित्सक के पास पहुंची, तब दुष्कर्म की घटना का खुलासा हुआ. इसके बाद 7 अप्रैल को घटना की रिपोर्ट बदरवास थाने में दर्ज कराई गई. पुलिस ने इस मामले में दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

राजीनामा न करने पर सामाजिक बहिष्कार करने की धमकीः इसी केस में अब राजीनामे के लिए गांव वाले पीड़िता और उसके परिवार पर दबाव बना रहे हैं. इसको लेकर पीड़िता और उसकी मां अपनी शिकायत लेकर एसपी ऑफिस पहुंची. शिकायती पत्र में पीड़िता की मां ने बताया कि गांव के ही एक युवक ने उसकी नाबालिग लड़की के साथ पहले घर में घुसकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया, जब इस घटना की शिकायत उसने पुलिस थाने में दर्ज करा दी, तो अब गांव वाले दुष्कर्म के केस में राजीनामे के किए दबाव बना रहे हैं. राजीनामा नहीं करने पर उनके परिवार का सामाजिक बहिष्कार किए जाने की धमकी दी जा रही है.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

पुलिस ने दिया उचित कार्रवाई करने का आश्वासनः पीड़िता की मां ने आरोप लगाते हुए बताया कि हालात यह है कि गांव वाले सरकारी हैंडपंप से भी उन्हें पानी नहीं भरने दिया जा रहा है. साथ ही दुष्कर्म के केस में राजीनामा करने के लिए पैसों का प्रलोभन भी दे रहे हैं. वहीं, इस मामले में पुलिस और एसपी ने ऐसे लोगों पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन पीड़िता के परिवार को दिया है.

शिवपुरी। जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता के परिवार को सामाजिक बहिष्कार झेलना पड़ रहा है. मंगलवार को एसपी ऑफिस पहुंची दुष्कर्म पीड़िता और उसकी मां ने शिकायत देकर एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. एसपी ने इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

घर में घुसकर किया रेप: जानकारी के अनुसार बदरवास थाना क्षेत्र के एक गांव में कक्षा 11वीं में पढ़ने वाली एक नाबालिग स्कूली छात्रा के साथ गांव के ही एक युवक ने 2 माह पहले घर में घुसकर दुष्कर्म किया था. इस घटना के संबंध में किसी को बताने पर पीड़िता के इकलौते भाई को जान से मारने की धमकी दी है. इस डर की वजह से छात्रा ने घटना का जिक्र किसी से नहीं किया, लेकिन बीते दिनों जब लड़की के पेट में दर्द हुआ, तो उसकी मां लड़की को लेकर चिकित्सक के पास पहुंची, तब दुष्कर्म की घटना का खुलासा हुआ. इसके बाद 7 अप्रैल को घटना की रिपोर्ट बदरवास थाने में दर्ज कराई गई. पुलिस ने इस मामले में दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

राजीनामा न करने पर सामाजिक बहिष्कार करने की धमकीः इसी केस में अब राजीनामे के लिए गांव वाले पीड़िता और उसके परिवार पर दबाव बना रहे हैं. इसको लेकर पीड़िता और उसकी मां अपनी शिकायत लेकर एसपी ऑफिस पहुंची. शिकायती पत्र में पीड़िता की मां ने बताया कि गांव के ही एक युवक ने उसकी नाबालिग लड़की के साथ पहले घर में घुसकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया, जब इस घटना की शिकायत उसने पुलिस थाने में दर्ज करा दी, तो अब गांव वाले दुष्कर्म के केस में राजीनामे के किए दबाव बना रहे हैं. राजीनामा नहीं करने पर उनके परिवार का सामाजिक बहिष्कार किए जाने की धमकी दी जा रही है.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

पुलिस ने दिया उचित कार्रवाई करने का आश्वासनः पीड़िता की मां ने आरोप लगाते हुए बताया कि हालात यह है कि गांव वाले सरकारी हैंडपंप से भी उन्हें पानी नहीं भरने दिया जा रहा है. साथ ही दुष्कर्म के केस में राजीनामा करने के लिए पैसों का प्रलोभन भी दे रहे हैं. वहीं, इस मामले में पुलिस और एसपी ने ऐसे लोगों पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन पीड़िता के परिवार को दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.