ETV Bharat / state

बुजुर्ग ने 15 साल बाद कराया मुंडन-कटवाई दाढ़ी, डेढ़ दशक पुराने प्रण का है कांग्रेस नेता की हार से डायरेक्ट कनेक्शन - 15 साल पहले का संकल्प पूरा

कांग्रेस के कद्दावर नेता व कई बार के विधायक केपी सिंह को इस बार शिवपुरी से हार का सामना करना पड़ा. उनके हारने पर पिछोर विधानसभा सीट के एक बुजर्ग ने अपना सिर मुंड़वा लिया, दरअसल, इन बुजुर्ग ने संकल्प लिया था कि वह केपी सिंह की हार के बाद ही सिर व दाढ़ी के बाल साफ कराएगे. ये प्रण बुजुर्ग ने 15 साल पहले लिया था. Mundan after defeat KP Singh

Elderly man mundan after defeat of KP Singh
कांग्रेस नेता केपी सिंह के हारने पर बुजर्ग ने कराया मुंडन
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 9, 2023, 1:01 PM IST

Updated : Dec 9, 2023, 5:15 PM IST

कांग्रेस नेता केपी सिंह के हारने पर बुजर्ग ने कराया मुंडन

शिवपुरी। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद तरह-तरह के संकल्प अब सामने आ रहे हैं. चुनाव से पहले लिए गए प्रण का एक उदाहरण कांग्रेस विधायक फूलसिंह बरैया के रूप में सामने आया. फूलसिंह बरैया अपना मुंह काला' कर चुके हैं. अब पिछोर विधानसभा सीट के एक बुजुर्ग ने पिछोर विधायक रहे केपी सिंह कक्काजू के हारने पर अपना सिर मुंड़वा लेने का प्रण 15 साल बाद पूरा किया. बता दें कि केपी सिंह इस बार शिवपुरी से चुनाव हारे हैं.

बुजुर्ग को मारा था चांटा : दरअसल, 15 वर्ष पूर्व किसी मामले की फरियाद लेकर वृद्ध व्यक्ति गोविंद सिंह लोधी तत्कालीन पिछोर विधायक केपी सिंह के पास पहुंचे थे. जहां तत्कालीन विधायक द्वारा फरियाद सुनने की जगह वृद्ध ने चांटा जड़ दिया था. इसके बाद वृद्ध ने संकल्प लिया था कि जिस दिन केपी सिंह की अति का अंत होगा अर्थात जब भी वह चुनाव हारेंगे तो वह अपना मुंडन करवाएंगे. अब केपी सिंह की हार के बाद बुजुर्ग ने सिर मुंड़वाया है. ये बुजुर्ग तभी से अपनी दाढ़ी भी रखे हुए थे.

ये खबरें भी पढ़ें...

शिवपुरी से हारे केपी सिंह : गौरतलब है कि केपी सिंह लगातार विधायक रहे हैं. पिछोर से वह लगातार जीतते रहे हैं. लेकिन कांग्रेस ने इस बार केपी सिंह को पिछोर की जगह शिवपुरी से चुनाव में उतारा लेकिन इस बार केपी सिंह को हार का सामना करना पड़ा. पिछोर से भी कांग्रेस को शिकस्त खानी पड़ी. शिवपुरी सीट को लेकर अंत तक कांग्रेस में पेच फंसा रहा है. यहां से वीरेंद्र रघुवंशी को कांग्रेस उतारने की तैयारी कर रही थी. लेकिन लंबे मंथन के बाद भी शिवपुरी से केपी सिंह को प्रत्याशी बनाए रखा.

कांग्रेस नेता केपी सिंह के हारने पर बुजर्ग ने कराया मुंडन

शिवपुरी। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद तरह-तरह के संकल्प अब सामने आ रहे हैं. चुनाव से पहले लिए गए प्रण का एक उदाहरण कांग्रेस विधायक फूलसिंह बरैया के रूप में सामने आया. फूलसिंह बरैया अपना मुंह काला' कर चुके हैं. अब पिछोर विधानसभा सीट के एक बुजुर्ग ने पिछोर विधायक रहे केपी सिंह कक्काजू के हारने पर अपना सिर मुंड़वा लेने का प्रण 15 साल बाद पूरा किया. बता दें कि केपी सिंह इस बार शिवपुरी से चुनाव हारे हैं.

बुजुर्ग को मारा था चांटा : दरअसल, 15 वर्ष पूर्व किसी मामले की फरियाद लेकर वृद्ध व्यक्ति गोविंद सिंह लोधी तत्कालीन पिछोर विधायक केपी सिंह के पास पहुंचे थे. जहां तत्कालीन विधायक द्वारा फरियाद सुनने की जगह वृद्ध ने चांटा जड़ दिया था. इसके बाद वृद्ध ने संकल्प लिया था कि जिस दिन केपी सिंह की अति का अंत होगा अर्थात जब भी वह चुनाव हारेंगे तो वह अपना मुंडन करवाएंगे. अब केपी सिंह की हार के बाद बुजुर्ग ने सिर मुंड़वाया है. ये बुजुर्ग तभी से अपनी दाढ़ी भी रखे हुए थे.

ये खबरें भी पढ़ें...

शिवपुरी से हारे केपी सिंह : गौरतलब है कि केपी सिंह लगातार विधायक रहे हैं. पिछोर से वह लगातार जीतते रहे हैं. लेकिन कांग्रेस ने इस बार केपी सिंह को पिछोर की जगह शिवपुरी से चुनाव में उतारा लेकिन इस बार केपी सिंह को हार का सामना करना पड़ा. पिछोर से भी कांग्रेस को शिकस्त खानी पड़ी. शिवपुरी सीट को लेकर अंत तक कांग्रेस में पेच फंसा रहा है. यहां से वीरेंद्र रघुवंशी को कांग्रेस उतारने की तैयारी कर रही थी. लेकिन लंबे मंथन के बाद भी शिवपुरी से केपी सिंह को प्रत्याशी बनाए रखा.

Last Updated : Dec 9, 2023, 5:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.