ETV Bharat / state

Shivpuri News: सूने घर से कैश के साथ लाखों के जेवरात ले उड़े चोर, हादसे में बाल-बाल बचे लोग - Thieves took away jewelry worth lakhs in Shivpuri

शिवपुरी में दो अलग-अलग मामले सामने आये हैं. यहां पर शराब के नशे में धुत एक कार चालक ने 3 वाहनों को रौंद दिया, वहीं एक घर को चोरों ने निशाना बनाया है. (Shivpuri News)

Shivpuri News
शिवपुरी की खबर
author img

By

Published : Mar 9, 2023, 1:28 PM IST

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के दो थाना क्षेत्रों से अलग-अलग मामले सामने आये हैं. एक मामले में यहां पर एक बेकाबू कार ने 3 वाहनों में टक्कर मार दी है, जबकि दूसरा मामला कोलारस थाना क्षेत्र से है जहां एक सूने घर को चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए घर से नगदी सहित लाखों रुपए के जेवरात ले उड़े हैं.

सूने घर में चोरी: कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले संत फार्म में स्थित एक सूने घर को चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए घर में रखे जेवरात सहित नगदी ले उड़े. मकान मालिक कौशलेंद्र लोधी, ग्राम सखनोर हाल ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि- " मैं होली के त्यौहार के चलते अपने बच्चों के साथ घर में ताला डालकर अपने गांव साखनोर गया हुआ था, मुझको मेरे पड़ोसी ब्रजमोहन धाकड़ में बताया कि आपके घर के ताले टूटे हुए हैं. मैंने उनसे कहा कि आप घर के अंदर जाकर देखो क्या हुआ है. जब उन्होंने मेरे घर के अंदर जाकर देखा तो पूरा सामान जमीन पर बिखरा पड़ा हुआ था. अलमारी में रखा एक सोने का हार, एक जोड़ी झुमकी, एक चैन, तीन अंगूठी सहित ₹10000 रुपये रखे थे, जो गायब मिले." शिकायतकर्ता के मुताबिक लगभग डेढ़ लाख रुपए की चोरी हुई है. पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है.

Shivpuri News drunken car driver rammed 3 vehicles
नशे में कार चालक ने गाड़ियों को रौंदा

ये भी पढ़ें:

कार चालक ने गाड़ियों को रौंदा: वहीं दूसरे मामले में एक शिकायतकर्ता सतीश शर्मा ने बताया कि "रात करीब 9 बजे शराब के नशे में एक शिफ्ट डिजायर कार (MP33 C7339) के चालक ने राजेश्वरी रोड पर घर के बाहर खड़ी बलीनो, पल्सर बाइक और एक स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी. कार की टक्कर से तीनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. गनीमत यह रही की कार की चपेट में कोई राहगीर नहीं आया, नहीं तो कोई बड़ी जनहानि भी हो सकती थी." मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि "कार में 5 युवक मौजूद थे. वह सभी अधिक शराब के नशे में थे. कार की डिग्गी में शराब की बोतलें रखी हुई थीं. हादसे के बाद कार में सवार तीन युवक भाग गए." इस पूरे मामले में सिटी कोतवाली प्रभारी अमित भदौरिया का कहना है "हमने बड़ौदी क्षेत्र के रहने वाले नीलम यादव और उसके साले को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है."

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के दो थाना क्षेत्रों से अलग-अलग मामले सामने आये हैं. एक मामले में यहां पर एक बेकाबू कार ने 3 वाहनों में टक्कर मार दी है, जबकि दूसरा मामला कोलारस थाना क्षेत्र से है जहां एक सूने घर को चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए घर से नगदी सहित लाखों रुपए के जेवरात ले उड़े हैं.

सूने घर में चोरी: कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले संत फार्म में स्थित एक सूने घर को चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए घर में रखे जेवरात सहित नगदी ले उड़े. मकान मालिक कौशलेंद्र लोधी, ग्राम सखनोर हाल ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि- " मैं होली के त्यौहार के चलते अपने बच्चों के साथ घर में ताला डालकर अपने गांव साखनोर गया हुआ था, मुझको मेरे पड़ोसी ब्रजमोहन धाकड़ में बताया कि आपके घर के ताले टूटे हुए हैं. मैंने उनसे कहा कि आप घर के अंदर जाकर देखो क्या हुआ है. जब उन्होंने मेरे घर के अंदर जाकर देखा तो पूरा सामान जमीन पर बिखरा पड़ा हुआ था. अलमारी में रखा एक सोने का हार, एक जोड़ी झुमकी, एक चैन, तीन अंगूठी सहित ₹10000 रुपये रखे थे, जो गायब मिले." शिकायतकर्ता के मुताबिक लगभग डेढ़ लाख रुपए की चोरी हुई है. पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है.

Shivpuri News drunken car driver rammed 3 vehicles
नशे में कार चालक ने गाड़ियों को रौंदा

ये भी पढ़ें:

कार चालक ने गाड़ियों को रौंदा: वहीं दूसरे मामले में एक शिकायतकर्ता सतीश शर्मा ने बताया कि "रात करीब 9 बजे शराब के नशे में एक शिफ्ट डिजायर कार (MP33 C7339) के चालक ने राजेश्वरी रोड पर घर के बाहर खड़ी बलीनो, पल्सर बाइक और एक स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी. कार की टक्कर से तीनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. गनीमत यह रही की कार की चपेट में कोई राहगीर नहीं आया, नहीं तो कोई बड़ी जनहानि भी हो सकती थी." मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि "कार में 5 युवक मौजूद थे. वह सभी अधिक शराब के नशे में थे. कार की डिग्गी में शराब की बोतलें रखी हुई थीं. हादसे के बाद कार में सवार तीन युवक भाग गए." इस पूरे मामले में सिटी कोतवाली प्रभारी अमित भदौरिया का कहना है "हमने बड़ौदी क्षेत्र के रहने वाले नीलम यादव और उसके साले को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.