ETV Bharat / state

Shivpuri Accident News: चौरासी कोस की परिक्रमा कर लौट रहा श्रद्धालुओं का पिकअप वाहन रेलिंग से टकराया, महिला की मौत, 29 घायल - गुना शिवपुरी फोरलेन हाईवे

गुना-शिवपुरी फोरलेन हाईवे पर चौरासी कोस की परिक्रमा कर लौट रहे श्रद्धालुओं का पिकअप वाहन रेलिंग से टकरा गया. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई और 29 श्रद्धालु घायल हो गए.

Shivpuri Accident News
शिवपुरी में श्रद्धालुओं का पिकअप रेलिंग से टकराया
author img

By

Published : Aug 5, 2023, 6:08 PM IST

Updated : Aug 5, 2023, 7:30 PM IST

शिवपुरी। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गुना-शिवपुरी फोरलेन हाईवे स्थित रातोर गांव के पास एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन रेलिंग से टकरा गया और पलट गया. इस हादसे में एक महिला की मौत हुई है जबकि 29 लोग घायल हो गये हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक महिला के शव को कब्जे में लिया और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है, जहां उन्हें भर्ती कराया गया है.

चौरासी कोस की परिक्रमा कर लौट रहे थे श्रद्धालुः जानकारी के अनुसार शमशाबाद तहसील क्षेत्र के वरधा गांव के श्रद्धालु 2 पिकअप लोडिंग वाहन से मथुरा-वृंदावन चौरासी कोस की परिक्रमा लगाने गए हुए थे. बीती रात को ये लोग यात्रा पूर्णकर अपने गांव वापस लौट रहे थे. इसी दौरान शनिवार सुबह जिले के रातोर गांव के पास अचानक लोडिंग वाहन चालक का संतुलन बिगड़ गया और हाईवे किनारे लगी रेलिंग से टकरा गया. इस पिकअप वाहन में हादसे के समय 30 सवारी थीं. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. मौके से गुजर रहे राहगीरों ने हादसे की जानकारी पुलिस सहित एंबुलेंस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस व एंबुलेंस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिरौंजी (पत्नी स्वर्गीय मथुरा प्रसाद ) की मौत हो गई. बाकी सभी घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है. इस मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें :-

हादसे में एक महिला की मौतः इस मामले को लेकर एसडीओपी अजय भार्गव ने बताया, ''चौरासी कोस की परिक्रमा कर लौट रहे श्रद्धालुओं का पिकअप वाहन रेलिंग से टकरा गया. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई व 29 यात्री घायल हुए हैं. सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.''

Shivpuri News
कोचिंग से लौट रही छात्रा को पुलिस वैन ने रौंदा

कोचिंग से लौट रही छात्रा को पुलिस वैन ने रौंदा: दूसरी ओर शिवपुरी के सिटी कोतवाली अंतर्गत आने वाले एसपी कोठी के पास कोचिंग से लौट रही कक्षा 12वीं की 17 वर्षीय छात्रा सरस्वती यादव को पुलिस वैन ने रौंद दिया है. इस घटना में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि पुलिस वैन चला रहा वाहन चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने छात्रा का शव पीएम हाउस के लिए भेज दिया है.

शिवपुरी में पुलिस वैन ने छात्रा को मारी टक्कर

एसपी बोले- परेड ग्राउंड से लौट रहे थे पुलिसकर्मी: इस मामले को लेकर शिवपुरी पुलिस अधीक्षक रघुवंशी भदौरिया का कहना है कि, ''पुलिसकर्मी परेड ग्राउंड से लौट रहे थे. इसी दौरान दु:खद घटना घटित हुई है. इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.''

शिवपुरी। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गुना-शिवपुरी फोरलेन हाईवे स्थित रातोर गांव के पास एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन रेलिंग से टकरा गया और पलट गया. इस हादसे में एक महिला की मौत हुई है जबकि 29 लोग घायल हो गये हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक महिला के शव को कब्जे में लिया और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है, जहां उन्हें भर्ती कराया गया है.

चौरासी कोस की परिक्रमा कर लौट रहे थे श्रद्धालुः जानकारी के अनुसार शमशाबाद तहसील क्षेत्र के वरधा गांव के श्रद्धालु 2 पिकअप लोडिंग वाहन से मथुरा-वृंदावन चौरासी कोस की परिक्रमा लगाने गए हुए थे. बीती रात को ये लोग यात्रा पूर्णकर अपने गांव वापस लौट रहे थे. इसी दौरान शनिवार सुबह जिले के रातोर गांव के पास अचानक लोडिंग वाहन चालक का संतुलन बिगड़ गया और हाईवे किनारे लगी रेलिंग से टकरा गया. इस पिकअप वाहन में हादसे के समय 30 सवारी थीं. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. मौके से गुजर रहे राहगीरों ने हादसे की जानकारी पुलिस सहित एंबुलेंस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस व एंबुलेंस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिरौंजी (पत्नी स्वर्गीय मथुरा प्रसाद ) की मौत हो गई. बाकी सभी घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है. इस मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें :-

हादसे में एक महिला की मौतः इस मामले को लेकर एसडीओपी अजय भार्गव ने बताया, ''चौरासी कोस की परिक्रमा कर लौट रहे श्रद्धालुओं का पिकअप वाहन रेलिंग से टकरा गया. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई व 29 यात्री घायल हुए हैं. सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.''

Shivpuri News
कोचिंग से लौट रही छात्रा को पुलिस वैन ने रौंदा

कोचिंग से लौट रही छात्रा को पुलिस वैन ने रौंदा: दूसरी ओर शिवपुरी के सिटी कोतवाली अंतर्गत आने वाले एसपी कोठी के पास कोचिंग से लौट रही कक्षा 12वीं की 17 वर्षीय छात्रा सरस्वती यादव को पुलिस वैन ने रौंद दिया है. इस घटना में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि पुलिस वैन चला रहा वाहन चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने छात्रा का शव पीएम हाउस के लिए भेज दिया है.

शिवपुरी में पुलिस वैन ने छात्रा को मारी टक्कर

एसपी बोले- परेड ग्राउंड से लौट रहे थे पुलिसकर्मी: इस मामले को लेकर शिवपुरी पुलिस अधीक्षक रघुवंशी भदौरिया का कहना है कि, ''पुलिसकर्मी परेड ग्राउंड से लौट रहे थे. इसी दौरान दु:खद घटना घटित हुई है. इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.''

Last Updated : Aug 5, 2023, 7:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.