ETV Bharat / state

शिवपुरी जिले में मतदान के बाद देर रात को दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष, 3 लोगों की मौत

शिवपुरी में भी मतदान के बाद खूनी संघर्ष हुआ. दो गुटों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. गोलियां भी चलीं. इस हिंसा में 3 लोगों की मौत हो गई. 3 लोगों की हालत गंभीर है. हिंसा के बाद गांव में भारी पुलिस तैनात है.

Bloody clash between two groups
शिवपुरी जिले में मतदान के बाद देर रात को दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 18, 2023, 5:29 PM IST

शिवपुरी/ग्वालियर। जिले के नरवर थाना क्षेत्र के चकरामपुर गांव में 17 नवंबर को मतदान के बाद 2 गुटों में पुरानी रंजिश को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. पथराव, आगजनी और गोलीकांड में दोनों गुटों के दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए पहले नरवर फिर ग्वालियर रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान शनिवार को ग्वालियर में एक महिला और 2 युवकों की मौत हो गई. वहीं हिंसा के बाद गांव में तनाव का माहौल है. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है. एसपी रघुवंश सिंह भदोरिया भारी पुलिस बल के साथ गांव में मौजूद हैं.

पुरानी रंजिश को लेकर भिड़े : योगेंद्र उर्फ गोला पुत्र मुन्ना भदौरिया का गांव के ही दिनेश कुशवाह से 2 माह पहले विवाद हो गया था. तभी से दोनों परिवारों में रंजिश चली आ रही थी. 17 नवंबर को वोटिंग के बाद रात में दोनों परिवारों के युवकों में पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया. इसके कुछ देर बाद ही दोनों गुटों के लोग आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया. इसके बाद दोनों गुटों ने लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर हमला कर दिया. वहीं इस दौरान हुई गोलीबारी में कुशवाह समाज के एक युवक को गोली लग गई. इस खूनी संघर्ष के दौरान हुई आगजनी में एक बोलेरो कार भी जलकर राख हो गई.

महिला समेत 3 लोगों की मौत : खूनी संघर्ष में मुन्ना भदौरिया की पत्नी आशा देवी उम्र 55 वर्ष, भाई लक्ष्मण और हिमांशु सेंगर गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके अतिरिक्त मुन्ना भदौरिया के दो बेटे राजेंद्र भदौरिया और भोला भदौरिया घायल हुए थे. सभी घायलों को पहले नरवर के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से सभी घायलों को ग्वालियर रेफर कर दिया गया था. इस झगडे में मुन्ना भदौरिया की पत्नी आशादेवी और आशादेवी के भतीजे हिमांशु सेंगर और लक्ष्मण भदौरिया की ग्वालियर में मौत हो चुकी है. कुशवाह परिवार के सदस्यों का उपचार भी ग्वालियर के अस्पताल में जारी है. करैरा एसडीओपी शिवनारायण मुकाती ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों पर बलवा सहित हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था. एक पक्ष के तीन लोगों की मौत के बाद पुलिस ने अब हत्या की धारा बढ़ाकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

5 दर्जन लोगों के खिलाफ केस : ग्वालियर पुलिस ने नौगांव में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी और उनके समर्थकों पर हमला करने बंधक बनाने और बूथ कैपचरिंग करने वाले लगभग पांच दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. ग्वालियर ग्रामीण से बीएसपी प्रत्याशी सुरेश बघेल नौगांव स्थित पोलिंग सेंटर पर पहुंचे थे. आरोप है कि लौटते वक्त कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थकों ने उन पर हमला कर दिया. आरोप है कि बीएसपी के एजेंटों को बंधक बनाया गया और मारपीट की गई. बूथ कैपचरिंग की गई.

ALSO READ:

यहां भी भिड़े दो पक्ष : शहर के बहोडा़पुर थाना क्षेत्र में चुनाव में मतदान को लेकर बलवा हो गया. इसमें पुलिस ने क्रॉस मामला दर्ज किया है. पहले मामले में अरुण राजावत की शिकायत पर शैलू चौहान और भानू दीक्षित सहित अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, शैलेंद्र चौहान की रिपोर्ट पर राजेंद्र, सुरेंद्र ,अरुण, युगल, सोनू गौड़ सहित एक दर्जन आरोपियों के खिलाफ मारपीट बलवा करने और गालीगलौज तथा धमकाने का मुकदमा दर्ज किया गया है. शुक्रवार को हुई वोटिंग के दौरान यह दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए थे. इसमें एक पक्ष कांग्रेस समर्थक का बताया गया है, जबकि दूसरा पक्ष भाजपा का समर्थक बताया गया है. एएसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि मामले की जांच जारी है.

शिवपुरी/ग्वालियर। जिले के नरवर थाना क्षेत्र के चकरामपुर गांव में 17 नवंबर को मतदान के बाद 2 गुटों में पुरानी रंजिश को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. पथराव, आगजनी और गोलीकांड में दोनों गुटों के दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए पहले नरवर फिर ग्वालियर रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान शनिवार को ग्वालियर में एक महिला और 2 युवकों की मौत हो गई. वहीं हिंसा के बाद गांव में तनाव का माहौल है. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है. एसपी रघुवंश सिंह भदोरिया भारी पुलिस बल के साथ गांव में मौजूद हैं.

पुरानी रंजिश को लेकर भिड़े : योगेंद्र उर्फ गोला पुत्र मुन्ना भदौरिया का गांव के ही दिनेश कुशवाह से 2 माह पहले विवाद हो गया था. तभी से दोनों परिवारों में रंजिश चली आ रही थी. 17 नवंबर को वोटिंग के बाद रात में दोनों परिवारों के युवकों में पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया. इसके कुछ देर बाद ही दोनों गुटों के लोग आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया. इसके बाद दोनों गुटों ने लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर हमला कर दिया. वहीं इस दौरान हुई गोलीबारी में कुशवाह समाज के एक युवक को गोली लग गई. इस खूनी संघर्ष के दौरान हुई आगजनी में एक बोलेरो कार भी जलकर राख हो गई.

महिला समेत 3 लोगों की मौत : खूनी संघर्ष में मुन्ना भदौरिया की पत्नी आशा देवी उम्र 55 वर्ष, भाई लक्ष्मण और हिमांशु सेंगर गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके अतिरिक्त मुन्ना भदौरिया के दो बेटे राजेंद्र भदौरिया और भोला भदौरिया घायल हुए थे. सभी घायलों को पहले नरवर के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से सभी घायलों को ग्वालियर रेफर कर दिया गया था. इस झगडे में मुन्ना भदौरिया की पत्नी आशादेवी और आशादेवी के भतीजे हिमांशु सेंगर और लक्ष्मण भदौरिया की ग्वालियर में मौत हो चुकी है. कुशवाह परिवार के सदस्यों का उपचार भी ग्वालियर के अस्पताल में जारी है. करैरा एसडीओपी शिवनारायण मुकाती ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों पर बलवा सहित हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था. एक पक्ष के तीन लोगों की मौत के बाद पुलिस ने अब हत्या की धारा बढ़ाकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

5 दर्जन लोगों के खिलाफ केस : ग्वालियर पुलिस ने नौगांव में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी और उनके समर्थकों पर हमला करने बंधक बनाने और बूथ कैपचरिंग करने वाले लगभग पांच दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. ग्वालियर ग्रामीण से बीएसपी प्रत्याशी सुरेश बघेल नौगांव स्थित पोलिंग सेंटर पर पहुंचे थे. आरोप है कि लौटते वक्त कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थकों ने उन पर हमला कर दिया. आरोप है कि बीएसपी के एजेंटों को बंधक बनाया गया और मारपीट की गई. बूथ कैपचरिंग की गई.

ALSO READ:

यहां भी भिड़े दो पक्ष : शहर के बहोडा़पुर थाना क्षेत्र में चुनाव में मतदान को लेकर बलवा हो गया. इसमें पुलिस ने क्रॉस मामला दर्ज किया है. पहले मामले में अरुण राजावत की शिकायत पर शैलू चौहान और भानू दीक्षित सहित अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, शैलेंद्र चौहान की रिपोर्ट पर राजेंद्र, सुरेंद्र ,अरुण, युगल, सोनू गौड़ सहित एक दर्जन आरोपियों के खिलाफ मारपीट बलवा करने और गालीगलौज तथा धमकाने का मुकदमा दर्ज किया गया है. शुक्रवार को हुई वोटिंग के दौरान यह दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए थे. इसमें एक पक्ष कांग्रेस समर्थक का बताया गया है, जबकि दूसरा पक्ष भाजपा का समर्थक बताया गया है. एएसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि मामले की जांच जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.