ETV Bharat / state

Shivpuri: मंदिर की परिक्रमा लगाते समय बॉयफ्रेंड के साथ भागी 3 बच्चों की मां, पति ने साले पर लगाए गंभीर आरोप - शिवपुरी में गुमशुदगी का मामला दर्ज

शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम भड़ौता गांव में 3 बच्चों की मां अपने बॉयफ्रेंड के साथ भाग गई. उसके पति का आरोप है कि उसके साले ने अपनी शादीशुदा बहन (युवक की पत्नी) को बहला फुसला कर उसके प्रेमी के साथ उस वक्त भगवा दिया जब वह अपने देवर और देवरानी के साथ गांव में स्थित रेशम माता मंदिर दर्शन करने गई थी. पत्नी के लापता होने के बाद पति सहित परिजनों ने महिला को काफी तलाश किया परन्तु वह नहीं मिली. महिला के मायके वालों ने भी अपने हाथ खड़े कर दिए जिसके बाद पीड़ित पति ने कोलारस थाने में अपनी पत्नी की गुमशुदगी का केस दर्ज करवाया. कोलारस थाना पुलिस ने महिला की तलाश शुरू कर दी है. (Shivpuri Woman eloped with boyfriend) (Husband Allegations Brother in law) (Shivpuri police filed Missing Case)

Shivpuri Woman eloped with boyfriend
बॉयफ्रेंड के साथ भागी 3 बच्चों की मां
author img

By

Published : Oct 31, 2022, 9:18 AM IST

Updated : Oct 31, 2022, 1:13 PM IST

शिवपुरी। जानकारी के अनुसार, भौंती थाना क्षेत्र की रहने वाली 35 वर्षीय महिला 27 अक्टूबर, भाई दोज के दिन अपने भाई को टीका लगाने अपने देवर के साथ ईसागढ़ थाना क्षेत्र के मानिक चोक गांव की ओर निकली थी. महिला के देवर के साथ उसकी पत्नी भी थी जो उसकी चचेरी बहिन है.तीनों बाइक पर सवार होकर ईसागढ़ की ओर निकले. इसी दौरान महिला ने कोलारस थाना क्षेत्र के भड़ोता गांव के पास रेशम वाली माता के दर्शन करने की इच्छा जाहिर की. जिसके बाद तीनों दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंच गए. तभी मंदिर पर परिक्रमा लगाने के बहाने महिला अपने देवर और देवरानी से अलग हो गई. कुछ देर बाद महिला के देवर ने अपनी भाभी को तलाश परंतु उसका कोई सुराग नहीं लगा जिसके बाद उसने अपने बड़े भाई को भाभी के लापता होने की सूचना दी. लापता हुई महिला के परिजन मौके पर पहुंचे और काफी महिला की तलाश की परंतु महिला का कोई सुराग नहीं लग सका जिसके बाद परिजन अपने गांव वापस लौट गए.

लापता महिला के पति ने साले पर लगाए गंभीर आरोप

भाई पर शादीशुदा बहन को भगवाने के लगे आरोप: ग्राम खोड़ निवासी पति ने महिला की काफी तलाश की परंतु उसका कोई सुराग नहीं लगा. जिसके बाद लापता महिला के पति ने कोलारस थाने में पहुंचकर पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है. पति का कहना है कि उसकी पत्नी को भगाने में उसके ही साले का हाथ है. उसकी पत्नी को उसके साले ने बहला-फुसलाकर अपने साले के साथ संबंध बनवाए और योजनाबद्ध तरीके से भगवा दिया.

Ujjain High Voltage Drama: दो बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ भागी थी महिला! अब पहुंची बालगृह, पति-पत्नी के बीच मासूमों की कस्टडी को लेकर हुआ विवाद

साले की शादी के लिए पैसे देना पड़ा महंगा: लापता महिला के पति ने बताया उसने 4 साल पहले अपने साले की शादी के लिए दो लाख रुपए उधार दिए थे. 1 साल गुजर जाने के बाद तक उसने पैसों की मांग नहीं की, परंतु कुछ समय पहले उसने साले से उधार पैसे वापस मांगे तो साला पैसे देने में आनाकानी करने लगा. इसी बीच उसका साला और उसके साले का साला उसके यहां आना-जाना ज्यादा होने लगा. वह साले से जब भी पैसों की मांग करता था तो पत्नी उस पर बिफर जाती थी. महिला के पति का आरोप है कि पत्नी के भाई ने पैसा ना लौटाने के लिए योजना बनाई थी, इसी के चलते वह हर बार अपने साले को लेकर उसके घर आता जाता रहा था. इसी दौरान पत्नी के भाई ने अपने साले के संबंध उसकी पत्नी के संबंध बनवा दिए, जिससे उसे पैसे वापस नहीं लौटाने पड़े. उसकी पत्नी भी अपने भाई के साले के प्यार में पड़ गई जिसके बाद योजनाबद्ध तरीके से भाई के साले के साथ भाग गई.

बच्चों ने छोड़ा स्कूल जाना, मां को कर रहे याद: लापता महिला के पति ने बताया कि उसके तीन बच्चे हैं जो अपनी मां को लगातार याद कर रहे हैं. वह तीनों ढंग से खाना भी नहीं खा रहे हैं और बच्चों ने स्कूल भी जाना बंद कर दिया है. बच्चों का कहना है कि मां को कहीं से भी ढूंढकर लाकर दो. इसी बात के चलते उसने अपनी पत्नी के लापता होने की शिकायत कोलारस थाने में दर्ज कराई है एवं जल्द से जल्द पत्नी को ढूंढ निकालने की गुहार लगाई है. कोलारस थाना पुलिस ने महिला की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है.
(Shivpuri Woman eloped with boyfriend) (Husband Allegations Brother in law) (Shivpuri police filed Missing Case)

शिवपुरी। जानकारी के अनुसार, भौंती थाना क्षेत्र की रहने वाली 35 वर्षीय महिला 27 अक्टूबर, भाई दोज के दिन अपने भाई को टीका लगाने अपने देवर के साथ ईसागढ़ थाना क्षेत्र के मानिक चोक गांव की ओर निकली थी. महिला के देवर के साथ उसकी पत्नी भी थी जो उसकी चचेरी बहिन है.तीनों बाइक पर सवार होकर ईसागढ़ की ओर निकले. इसी दौरान महिला ने कोलारस थाना क्षेत्र के भड़ोता गांव के पास रेशम वाली माता के दर्शन करने की इच्छा जाहिर की. जिसके बाद तीनों दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंच गए. तभी मंदिर पर परिक्रमा लगाने के बहाने महिला अपने देवर और देवरानी से अलग हो गई. कुछ देर बाद महिला के देवर ने अपनी भाभी को तलाश परंतु उसका कोई सुराग नहीं लगा जिसके बाद उसने अपने बड़े भाई को भाभी के लापता होने की सूचना दी. लापता हुई महिला के परिजन मौके पर पहुंचे और काफी महिला की तलाश की परंतु महिला का कोई सुराग नहीं लग सका जिसके बाद परिजन अपने गांव वापस लौट गए.

लापता महिला के पति ने साले पर लगाए गंभीर आरोप

भाई पर शादीशुदा बहन को भगवाने के लगे आरोप: ग्राम खोड़ निवासी पति ने महिला की काफी तलाश की परंतु उसका कोई सुराग नहीं लगा. जिसके बाद लापता महिला के पति ने कोलारस थाने में पहुंचकर पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है. पति का कहना है कि उसकी पत्नी को भगाने में उसके ही साले का हाथ है. उसकी पत्नी को उसके साले ने बहला-फुसलाकर अपने साले के साथ संबंध बनवाए और योजनाबद्ध तरीके से भगवा दिया.

Ujjain High Voltage Drama: दो बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ भागी थी महिला! अब पहुंची बालगृह, पति-पत्नी के बीच मासूमों की कस्टडी को लेकर हुआ विवाद

साले की शादी के लिए पैसे देना पड़ा महंगा: लापता महिला के पति ने बताया उसने 4 साल पहले अपने साले की शादी के लिए दो लाख रुपए उधार दिए थे. 1 साल गुजर जाने के बाद तक उसने पैसों की मांग नहीं की, परंतु कुछ समय पहले उसने साले से उधार पैसे वापस मांगे तो साला पैसे देने में आनाकानी करने लगा. इसी बीच उसका साला और उसके साले का साला उसके यहां आना-जाना ज्यादा होने लगा. वह साले से जब भी पैसों की मांग करता था तो पत्नी उस पर बिफर जाती थी. महिला के पति का आरोप है कि पत्नी के भाई ने पैसा ना लौटाने के लिए योजना बनाई थी, इसी के चलते वह हर बार अपने साले को लेकर उसके घर आता जाता रहा था. इसी दौरान पत्नी के भाई ने अपने साले के संबंध उसकी पत्नी के संबंध बनवा दिए, जिससे उसे पैसे वापस नहीं लौटाने पड़े. उसकी पत्नी भी अपने भाई के साले के प्यार में पड़ गई जिसके बाद योजनाबद्ध तरीके से भाई के साले के साथ भाग गई.

बच्चों ने छोड़ा स्कूल जाना, मां को कर रहे याद: लापता महिला के पति ने बताया कि उसके तीन बच्चे हैं जो अपनी मां को लगातार याद कर रहे हैं. वह तीनों ढंग से खाना भी नहीं खा रहे हैं और बच्चों ने स्कूल भी जाना बंद कर दिया है. बच्चों का कहना है कि मां को कहीं से भी ढूंढकर लाकर दो. इसी बात के चलते उसने अपनी पत्नी के लापता होने की शिकायत कोलारस थाने में दर्ज कराई है एवं जल्द से जल्द पत्नी को ढूंढ निकालने की गुहार लगाई है. कोलारस थाना पुलिस ने महिला की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है.
(Shivpuri Woman eloped with boyfriend) (Husband Allegations Brother in law) (Shivpuri police filed Missing Case)

Last Updated : Oct 31, 2022, 1:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.