ETV Bharat / state

शिवपुरी में मौत का खेल! 24 घंटे के लिए समाधि लेने जा रहा था करतबकार, तभी आ गई पुलिस... - शिवपुरी लेटेस्ट न्यूज

शिवपुरी के देहात थाना क्षेत्र में एक करतब दिखाने वाला युवक जमीन में समाधि लेने वाला था, परन्तु समाधि लेने से पहले पुलिस ने उस पकड़ लिया और उसे मौत का खेल खेलने से रोक लिया.

shivpuri maut ka khel
समाधि ले रहा था करतबकार
author img

By

Published : Nov 13, 2022, 7:54 PM IST

शिवपुरी। जिले से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. देहात थाना क्षेत्र के तुलसी नगर में एक करतब (Shivpuri maut ka khel) दिखाने वाले ने जमीन में 24 घंटे के लिए समाधि लेने का फैसला ले लिया. हालांकि यह करतबकार के खेल का ही एक हिस्सा था, परन्तु समाधि लेने की खबर पुलिस को लग गई, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने करतबबाज को पकड़ लिया और उसे जमीन के भीतर समाधि नहीं लेनी दी.

समाधि ले रहा था करतबकार

24 घंटे जमीन में समाधि लेने की थी तैयारी: जानकारी के अनुसार, शहर के तुलसी नगर में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के मैदान में राजस्थान के जयपुर से आए करतबकार बादशाह आजाद की टीम द्वारा साइकिल का करतब दिखाया जा रहा था, शनिवार की शाम कलाकार बादशाह आजाद द्वारा 24 घंटे के लिए जमीन के अंदर समाधि लेने का करतब दिखाने की तैयारी की जा रही थी, इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई थी. परन्तु भूमिगत समाधि लिए जाने की भनक देहात थाना पुलिस को लग गई.

MP: 72 घंटे बाद भू-समाधि लेकर बाहर निकले बाबा, ETV भारत से बोले- अब करूंगा 108 घंटे का तप

समाधि जैसे करतब दिखाने में माहिर है बादशाह: पुलिस ने जान जोखिम में डालने वाले इस खेल को करने से कलाकार को रोक दिया. हालांकि करतबकार बादशाह आजाद का कहना था कि वह इसी प्रकार के करतब दिखाने में माहिर है, परंतु मौत के इस खेल को पुलिस द्वारा नहीं खेलने दिया.

शिवपुरी। जिले से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. देहात थाना क्षेत्र के तुलसी नगर में एक करतब (Shivpuri maut ka khel) दिखाने वाले ने जमीन में 24 घंटे के लिए समाधि लेने का फैसला ले लिया. हालांकि यह करतबकार के खेल का ही एक हिस्सा था, परन्तु समाधि लेने की खबर पुलिस को लग गई, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने करतबबाज को पकड़ लिया और उसे जमीन के भीतर समाधि नहीं लेनी दी.

समाधि ले रहा था करतबकार

24 घंटे जमीन में समाधि लेने की थी तैयारी: जानकारी के अनुसार, शहर के तुलसी नगर में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के मैदान में राजस्थान के जयपुर से आए करतबकार बादशाह आजाद की टीम द्वारा साइकिल का करतब दिखाया जा रहा था, शनिवार की शाम कलाकार बादशाह आजाद द्वारा 24 घंटे के लिए जमीन के अंदर समाधि लेने का करतब दिखाने की तैयारी की जा रही थी, इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई थी. परन्तु भूमिगत समाधि लिए जाने की भनक देहात थाना पुलिस को लग गई.

MP: 72 घंटे बाद भू-समाधि लेकर बाहर निकले बाबा, ETV भारत से बोले- अब करूंगा 108 घंटे का तप

समाधि जैसे करतब दिखाने में माहिर है बादशाह: पुलिस ने जान जोखिम में डालने वाले इस खेल को करने से कलाकार को रोक दिया. हालांकि करतबकार बादशाह आजाद का कहना था कि वह इसी प्रकार के करतब दिखाने में माहिर है, परंतु मौत के इस खेल को पुलिस द्वारा नहीं खेलने दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.