ETV Bharat / state

Shivpuri Loot Case अंतरराज्यीय बाइकर्स गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार, 8 लाख का माल बरामद, इंदौर में 2 ड्रग्स तस्कर पकड़ाए - इंदौर लेटेस्ट न्यूज

शिवपुरी पुलिस ने 6 लूटेरों को गिरफ्तार किया है, आरोपी के पास से करीब 8 लाख के जेवरात और दो मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं. आरोपियों से 14 लूट की वारदातों का खुलासा हुआ है. आरोपी बाइक सवार महिलाओं को अपना निशाना बनाते थे. वहीं इंदौर पुलिस ने अलग-अलग 2 मामलों में कार्रवाई करते हुए पिस्टल लेकर घूम रहे युवक और 2 ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है.

Shivpuri Police arrested 6 robbers
अंतरराज्यीय बाइकर्स गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 18, 2022, 5:52 PM IST

Updated : Nov 18, 2022, 6:10 PM IST

शिवपुरी। अंतरराज्यीय बाइकर गिरोह का पर्दाफाश करने में पुलिस को सफलता मिली है. इस गिरोह के सदस्य बाइक सवार महिलाओं को अपना निशाना बनाते हुए कट्टे की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देते थे और मौके से फरार हो जाते थे. बदमाश वारदात में चोरी की बाइक का इस्तेमाल थे. शिवपुरी पुलिस ने इस गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर 8 लाख रुपए की कीमत के सोने चांदी के जेबरात और दो मोटरसाइकिल को बरामद करते हुए 14 लूटों का खुलासा किया है.

शिवपुरी पुलिस की कार्रवाई

ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाश: गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि ''6 नवंबर को ग्राम दुमदुमा थाना करैरा निवासी 19 साल के सुभाष गुर्जर ने चौकी सुनारी पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसने बताया कि 5 नवंबर को शाम 7 बजे वह अपनी भाभी, रुकमणी, बहन अंजू के साथ बाइक से रिश्तेदारी में ग्राम रैपुरा जा रहा था. ग्राम रायपहाड़ी लमकना के बीच तीन बाइक सवार बदमाशों ने कट्टा अड़ाकर व गोली मारकर सोने की दो अंगूठी, मंगलसूत्र सहित अन्य जेवरात लूट लिए थे''.

आरोपियों ने 14 लूट की वारदातें कबूल की: पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि ''यह बदमाशों द्वारा की गई आखिरी लूट थी. उन्होंने पुलिस टीम का गठन किया था. पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना से मंगला माता मंदिर के पास पहाड़ी ग्राम भैसा मजरा दुर्गापुर पर दबिश देकर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 3 अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया. सभी आरोपियों ने अब तक 14 लूट की वारदातों को अंजाम देना कुबूल कर लिया है. पुलिस ने बदमाशों से करीब 8 लाख रुपये के सोने चांदी के जेवरात, एक 315 बोर का देशी कट्टा, 1 जिन्दा राउन्ड व दो मोटर सायकिलें बरामद की हैं''.

Morena Robbery 30 मजदूरों को बनाया बंदी, इंजीनियर पर बंदूक अड़ा कर लूट ले गए लाखों का सामान[VIDEO]

इंदौर-पिस्टल लेकर घूम रहे बदमाश को पुलिस ने पकड़ा: इंदौर में पिस्टल व जिंदा कारतूस लेकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे बदमाश को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी से एक देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद की हैं. दरअसल सदर बाजार थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रामबाग ब्रिज के पास क्षेत्र का लिस्टेड बदमाश जयेश पिता संजय नाचन हथियार लिए किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है. सूचना के बाद घेराबंदी कर पुलिस ने आरोपी जयेश नाचन को मौके से गिरफ्तार किया है, तलाशी लेने पर आरोपी पास से एक देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पकड़े गए आरोपी नाचन के खिलाफ आधा दर्जन के करीब अपराध पंजीबद्ध हैं. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

2 ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार

इंदौर-2 ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार: राजस्थान के प्रतापगढ़ से इंदौर में ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है. वही मुख्य ड्रग तस्कर फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है. जानकारी के अनुसार, चंदन नगर थाना पुलिस ने पिछले दिनों विक्की नामक ड्रग्स तस्कर को 24 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया था. पूछताछ में आरोपी ने राजस्थान के प्रतापगढ़ के रहने वाले ड्रग्स पेडलरों के नाम कबूले थे. आरोपी की निशानदेही के बाद दो ड्रग्स तस्करों को ग्राहक बनकर प्रतापगढ़ से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी श्रवण और गोविंद बाइक से प्रतापगढ़ से इंदौर आकर ब्राउन शुगर की सप्लाई करते थे. वहीं राजस्थान का मुख्य सरगना नवाब पुलिस की गिरफ्त से दूर है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है.

शिवपुरी। अंतरराज्यीय बाइकर गिरोह का पर्दाफाश करने में पुलिस को सफलता मिली है. इस गिरोह के सदस्य बाइक सवार महिलाओं को अपना निशाना बनाते हुए कट्टे की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देते थे और मौके से फरार हो जाते थे. बदमाश वारदात में चोरी की बाइक का इस्तेमाल थे. शिवपुरी पुलिस ने इस गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर 8 लाख रुपए की कीमत के सोने चांदी के जेबरात और दो मोटरसाइकिल को बरामद करते हुए 14 लूटों का खुलासा किया है.

शिवपुरी पुलिस की कार्रवाई

ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाश: गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि ''6 नवंबर को ग्राम दुमदुमा थाना करैरा निवासी 19 साल के सुभाष गुर्जर ने चौकी सुनारी पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसने बताया कि 5 नवंबर को शाम 7 बजे वह अपनी भाभी, रुकमणी, बहन अंजू के साथ बाइक से रिश्तेदारी में ग्राम रैपुरा जा रहा था. ग्राम रायपहाड़ी लमकना के बीच तीन बाइक सवार बदमाशों ने कट्टा अड़ाकर व गोली मारकर सोने की दो अंगूठी, मंगलसूत्र सहित अन्य जेवरात लूट लिए थे''.

आरोपियों ने 14 लूट की वारदातें कबूल की: पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि ''यह बदमाशों द्वारा की गई आखिरी लूट थी. उन्होंने पुलिस टीम का गठन किया था. पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना से मंगला माता मंदिर के पास पहाड़ी ग्राम भैसा मजरा दुर्गापुर पर दबिश देकर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 3 अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया. सभी आरोपियों ने अब तक 14 लूट की वारदातों को अंजाम देना कुबूल कर लिया है. पुलिस ने बदमाशों से करीब 8 लाख रुपये के सोने चांदी के जेवरात, एक 315 बोर का देशी कट्टा, 1 जिन्दा राउन्ड व दो मोटर सायकिलें बरामद की हैं''.

Morena Robbery 30 मजदूरों को बनाया बंदी, इंजीनियर पर बंदूक अड़ा कर लूट ले गए लाखों का सामान[VIDEO]

इंदौर-पिस्टल लेकर घूम रहे बदमाश को पुलिस ने पकड़ा: इंदौर में पिस्टल व जिंदा कारतूस लेकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे बदमाश को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी से एक देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद की हैं. दरअसल सदर बाजार थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रामबाग ब्रिज के पास क्षेत्र का लिस्टेड बदमाश जयेश पिता संजय नाचन हथियार लिए किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है. सूचना के बाद घेराबंदी कर पुलिस ने आरोपी जयेश नाचन को मौके से गिरफ्तार किया है, तलाशी लेने पर आरोपी पास से एक देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पकड़े गए आरोपी नाचन के खिलाफ आधा दर्जन के करीब अपराध पंजीबद्ध हैं. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

2 ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार

इंदौर-2 ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार: राजस्थान के प्रतापगढ़ से इंदौर में ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है. वही मुख्य ड्रग तस्कर फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है. जानकारी के अनुसार, चंदन नगर थाना पुलिस ने पिछले दिनों विक्की नामक ड्रग्स तस्कर को 24 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया था. पूछताछ में आरोपी ने राजस्थान के प्रतापगढ़ के रहने वाले ड्रग्स पेडलरों के नाम कबूले थे. आरोपी की निशानदेही के बाद दो ड्रग्स तस्करों को ग्राहक बनकर प्रतापगढ़ से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी श्रवण और गोविंद बाइक से प्रतापगढ़ से इंदौर आकर ब्राउन शुगर की सप्लाई करते थे. वहीं राजस्थान का मुख्य सरगना नवाब पुलिस की गिरफ्त से दूर है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है.

Last Updated : Nov 18, 2022, 6:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.