ETV Bharat / state

शिवरात्रि में ठंडाई पीने ने 100 से अधिक लोग बीमार, अस्पताल में बुलाए गए अतिरिक्त डॉक्टर

author img

By

Published : Feb 19, 2023, 1:47 PM IST

Updated : Feb 19, 2023, 2:19 PM IST

शिवपुरी जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के फतेहपुर इलाके में बीती रात शिवरात्रि के अवसर पर शिव मंदिर पर बांटी गई ठंडाई को पीने से एक सैकड़ा से अधिक लोग बीमार हो गए, बीमारों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है. वहीं कुछ ठीक होकर अपने घर चले गए.

people fell ill after drinking Thandai in shivpuri
ठंडाई पीने से सैंकड़ों लोग हुए बीमार
100 से ज्यादा लोग बीमार

शिवपुरी। मिली जानकारी के अनुसार, मामला सिटी कोतवाली के फतेहपुर इलाके में आर्शीवाद हॉस्पिटल के पास स्थित सोमेश्वर धाम मंदिर का है. शिवरात्रि पर मंदिर में हजारों की संख्या में आस-पास के क्षेत्रों से भक्तगण पहुंचे थे. रात्रि में आयोजकों द्वारा ठंडाई के प्रसाद के वितरण का आयोजन किया गया था. ठंडाई का प्रसाद लेने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसके बाद ठंडाई पीने वाले लोगों को एकाएक उल्टी-दस्त होने लगे. वहीं मौजूद लोगों ने सभी पीड़ित लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भेजा. एक साथ इतने बीमार लोगों को देखकर जिला अस्पताल में अफरातफरी का माहौल बन गया.

Burhanpur News: आयरन की गोली खाने से सरकारी स्कूल के 41 बच्चे बीमार, टीचर पर लगा आरोप

जिला अस्पताल में बुलाए गए अतिरिक्त डॉक्टर: खबर की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त डॉक्टरों को भी जिला अस्पताल में उपचार के लिए बुला गया. अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे रिकॉर्ड के अनुसार 39 पुरुष, 38 महिला और 30 बच्चों को भर्ती कराया गया है. इसके अलावा कई ऐसे भी थे जिनका पर्चा बनाए बिना भी डॉक्टरों को इलाज करना पड़ा. हालांकि रविवार सुबह होते-होते सभी मरीजों की हालात में सुधार हुआ है. आईसीयू वार्ड में भर्ती 60 वर्षीय गुन्ना सोनी के पुत्र का कहना है कि ठंडाई को दूध, फ्रूट और ड्राईफ्रूट को मिलाकर बनाया गया था.

Umaria News: एल्बेंडाजोल की गोली खाने से 16 बच्चे बीमार, BMO बोले-सभी सामान्य

ठण्डाई के लिए जाएंगे सैंपल: इस पूरे मामले में जिले के फूड अधिकारी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि ''वह ठंडाई का सैंपल लेने जा रहे हैं, जांच की बाद असल कारण सामने आ पाएगा किस किरण यह हादसा हुआ है''. बता दें कि जिलेभर में फिलहाल दामों को बढ़ाये जाने को लेकर दूध विक्रताओं की हड़ताल चल रही है. इसके बावजूद आयोजन में साढ़े पांच क्विंटल दूध की व्यवस्था की गई थी. प्रत्यदर्शियों की अनुसार ठंडाई बनाने के लिए दूध कोटा-भगोरा गांव से लाया गया था. कयास लगाए जा रहें है कि खराब दूध के कारण लोगों को फूड पॉइजन की शिकायत हुई है.

100 से ज्यादा लोग बीमार

शिवपुरी। मिली जानकारी के अनुसार, मामला सिटी कोतवाली के फतेहपुर इलाके में आर्शीवाद हॉस्पिटल के पास स्थित सोमेश्वर धाम मंदिर का है. शिवरात्रि पर मंदिर में हजारों की संख्या में आस-पास के क्षेत्रों से भक्तगण पहुंचे थे. रात्रि में आयोजकों द्वारा ठंडाई के प्रसाद के वितरण का आयोजन किया गया था. ठंडाई का प्रसाद लेने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसके बाद ठंडाई पीने वाले लोगों को एकाएक उल्टी-दस्त होने लगे. वहीं मौजूद लोगों ने सभी पीड़ित लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भेजा. एक साथ इतने बीमार लोगों को देखकर जिला अस्पताल में अफरातफरी का माहौल बन गया.

Burhanpur News: आयरन की गोली खाने से सरकारी स्कूल के 41 बच्चे बीमार, टीचर पर लगा आरोप

जिला अस्पताल में बुलाए गए अतिरिक्त डॉक्टर: खबर की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त डॉक्टरों को भी जिला अस्पताल में उपचार के लिए बुला गया. अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे रिकॉर्ड के अनुसार 39 पुरुष, 38 महिला और 30 बच्चों को भर्ती कराया गया है. इसके अलावा कई ऐसे भी थे जिनका पर्चा बनाए बिना भी डॉक्टरों को इलाज करना पड़ा. हालांकि रविवार सुबह होते-होते सभी मरीजों की हालात में सुधार हुआ है. आईसीयू वार्ड में भर्ती 60 वर्षीय गुन्ना सोनी के पुत्र का कहना है कि ठंडाई को दूध, फ्रूट और ड्राईफ्रूट को मिलाकर बनाया गया था.

Umaria News: एल्बेंडाजोल की गोली खाने से 16 बच्चे बीमार, BMO बोले-सभी सामान्य

ठण्डाई के लिए जाएंगे सैंपल: इस पूरे मामले में जिले के फूड अधिकारी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि ''वह ठंडाई का सैंपल लेने जा रहे हैं, जांच की बाद असल कारण सामने आ पाएगा किस किरण यह हादसा हुआ है''. बता दें कि जिलेभर में फिलहाल दामों को बढ़ाये जाने को लेकर दूध विक्रताओं की हड़ताल चल रही है. इसके बावजूद आयोजन में साढ़े पांच क्विंटल दूध की व्यवस्था की गई थी. प्रत्यदर्शियों की अनुसार ठंडाई बनाने के लिए दूध कोटा-भगोरा गांव से लाया गया था. कयास लगाए जा रहें है कि खराब दूध के कारण लोगों को फूड पॉइजन की शिकायत हुई है.

Last Updated : Feb 19, 2023, 2:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.