शिवपुरी। न्यूजीलैंड से गोल्ड मेडल जीतकर दिल्ली पहुंची मुस्कान खान ने अपने परिवार के साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से उनके निवास पर पहुंचकर मुलाकात की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे भी आत्मीयता से मिली. मुस्कान की जीत पर उसे ढेर सारी शुभकामनायें दी.
-
मध्यप्रदेश की शान और भारत की गौरव, मुस्कान से आज मिला । उनके प्रतिबद्धता और कॉमनवेल्थ पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2022 के जीत के किस्से सुन मन खुशी से भर गया।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) December 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
सच कहते है, जब लड़कियां रहेंगी आगे, तो देश रहेगा आगे! pic.twitter.com/IzXaVizpLs
">मध्यप्रदेश की शान और भारत की गौरव, मुस्कान से आज मिला । उनके प्रतिबद्धता और कॉमनवेल्थ पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2022 के जीत के किस्से सुन मन खुशी से भर गया।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) December 1, 2022
सच कहते है, जब लड़कियां रहेंगी आगे, तो देश रहेगा आगे! pic.twitter.com/IzXaVizpLsमध्यप्रदेश की शान और भारत की गौरव, मुस्कान से आज मिला । उनके प्रतिबद्धता और कॉमनवेल्थ पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2022 के जीत के किस्से सुन मन खुशी से भर गया।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) December 1, 2022
सच कहते है, जब लड़कियां रहेंगी आगे, तो देश रहेगा आगे! pic.twitter.com/IzXaVizpLs
शहर की शान मुस्कान के स्वागत को शिवपुरी तैयारः न्यूजीलैंड में देश, प्रदेश और जिले का नाम रोशन करने वाली बेटी के आगमन पर स्वागत के लिए शिवपुरी पूरी तरह तैयार है. शिवपुरी की शान मुस्कान ने न्यूजीलैंड में कॉमनवेल्थ पॉवर लिफ्टिंग में गोल्ड जीतकर अपने जिले के माथे पर चार चांद लगा दिए हैं. मुस्कान आज ही अपने नगर शिवपुरी पहुंचेंगी. जहां उसका गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा. पूरा शहर मुस्कान की जीत पर जश्न मना रहा है. मुस्कान के सम्मान में सायं 3 बजे से रोड शो किया जाएगा.
शिवपुरी की शान स्वर्ण विजेता मुस्कान का होगा भव्य स्वागत, जाने कैसी है तैयारी
पटेल पार्क में होगा सम्मानः इसके बाद उसकी यह विजय यात्रा राजेश्वरी रोड होते हुए अस्पताल चौराहे तक जाएगी. अस्पताल चौराहे से कोर्ट रोड होते हुए माधव चौक चौराहे पर पहुंचेगी वहां से फिजिकल रोड होते हुए पटेल पार्क तक जाएगी, जहां मुस्कान का अभिनंदन किया जाएगा. इस बीच रास्ते में जगह-जगह शिवपुरी शहर की लाडली बेटी हिंदुस्तान का नाम रोशन करने वाली विश्व विजेता मुस्कान का स्वागत किया जाएगा.