शिवपुरी। कोलारस थानांतर्गत ग्राम अम्हारा में शुक्रवार की शाम को एक घर में आग लगने से सब कुछ जलकर खाक हो गया, आगजनी की घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था. पूरा परिवार मतदान के लिए गया था. जानकारी के अनुसार ग्राम सिंघारई निवासी वीर सिंह यादव ग्राम अम्हारा में अपने खेत पर मकान बनाकर रहते हैं, जब वह मतदान करने के लिए गांव गए थे, घर पर ताला लगा हुआ था. इसी दौरान दोपहर करीब दो से तीन बजे के बीच घर में अचानक आग लग गई, इस आगजनी में घर में रखे कूलर, फ्रिज, बेड, अलमारी, खाद, बीज, नगदी और कुछ जेबर जलकर खाकर हो गए. फिलहाल नुकसान का आंकलन नहीं लगाया जा सका है. इसके अलावा अभी ये भी स्पष्ट नहीं हाे सका है कि आग किन करणों से लगी.
इधर सिलेंडर में लगी आग, महिला झुलसी: एक अन्य घटना फिजीकल क्षेत्र में घटित हुई, जहां रूप कुशवाह नाम की एक महिला भात लेकर आए लोगों के लिए किचिन में खाना पका रही थीं. खाना बनाते समय अचानक से सिलेंडर लीक हो गया, सिलेंडर लीक होने से किचिन में आग लग गई और खाना बना रही महिला आग की चपेट में आ गई. महिला गंभीर रूप से जल गई उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज भर्ती कराया गया है.
इसी के साथ आग बुझाने के प्रयास में दो लोगों के हाथ भी झुलस गए हैं. फिलहाल पीडित परिवार का आरोप है कि उन्होंने घटना के तत्काल बाद फायर बिग्रेड और 108 एम्बुलेंस को कॉल किया, लेकिन करीब एक घंटे तक दोनों ही वाहन नहीं पहुंचे, इस कारण महिला को खुद के साधन से अस्पताल तक ले जाना पड़ा. वहीं लोगों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग पर काबू पाया.