ETV Bharat / state

Shivpuri Crime News: मां को ठेले पर लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा पीड़ित, जमीन विवाद में आरोपियों ने तोड़ दिया था पैर - शिवपुरी में जमीन विवाद को लेकर महिला की पिटाई

शिवपुरी में जमीन विवाद को लेकर महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. पीड़िता ने मामले की शिकायत एसपी से की है और पुलिस पर उचित कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. शिकायत करने पीड़ित अपनी मां को ठेले पर लेकर पहुंचा था.

Shivpuri crime news
शिवपुरी में जमीन विवाद को लेकर महिला के साथ मारपीट
author img

By

Published : Apr 9, 2023, 4:27 PM IST

शिवपुरी में जमीन विवाद को लेकर महिला के साथ मारपीट

शिवपुरी। मध्यप्रदेश में दलितों पर अत्याचार के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला शिवपुरी जिले से सामने आया जहां एक दलित परिवार पर हुए अत्याचार के मामले में पुलिस पर उचित कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगे हैं. इस मामले की शिकायत पीड़ित परिवार ने अस्पताल में भर्ती घायल मां बेटे को हाथ ठेले पर ले जाकर शिवपुरी एसपी को दर्ज कराई है. हाथ ठेले को एंबुलेंस बना कर एसपी ऑफिस पहुंचे पीड़ित परिवार ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करने की मांग की है. इसके साथ ही पीड़ित परिवार ने अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार भी पुलिस से लगाई. पुलिस ने इस मामले में पीड़ित परिवार को जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

जमीनी विवाद में मां बेटे पर जानलेवा हमला: सिरसौद थाना क्षेत्र के टोंका गांव की निवासी 60 वर्षीय धनो बाई जाटव का एक खेती की जमीन को लेकर गांव के ही इमरत यादव से विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर इमरत यादव सिन्धिया यादव, बन्टी यादव और सिरनाम यादव ने 24 मार्च 2023 को फरियादी धनो बाई जाटव‌ और उसके लड़के कल्ला पुत्र फजीता जाटव की लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी. जिससे धनो बाई जाटव‌ और उसके लड़के कल्ला के हाथ पैर में फैक्चर हो गया. घटना की शिकायत पर से पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.

ये भी पढ़ें

केस में हत्या के प्रयास की धारा बढ़ाने की मांग: पीड़ित परिवार के बड़े बेटे गुड्डा जाटव ने इस मामले में पुलिस पर उचित कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. उसने बताया कि उसकी मां धनो बाई जाटव और भाई कल्ला जाटव पर 5 लोगों ने जानलेवा हमला कर हाथ पैर तोड़ डाले. इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों की जगह 4 लोगों पर ही कायमी की. जानलेवा हमला करने के बाद भी पुलिस ने हत्या के प्रयास की धारा 307 नहीं लगाई है. केस दर्ज होने के बाद आरोपी खुलेआम घूम कर धमकी दे रहे हैं.

कार्रवाई का आश्वासन: शिवपुरी एसपी कार्यालय पर मौजूद एजेके एसडीओपी दीपक तोमर ने बताया कि हरिजन थाने के टीआई मामले की जांच कर रहे हैं. पीड़ित परिवार को आरोपियों द्वारा धमकी दी जा रही है तो वह इस मामले की जांच करवा लेंगे. एसडीओपी ने पीड़ित परिवार को पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई किए जाने का आश्वासन देते हुए बताया कि आरोपियों के विरुद्ध मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर 325 बी की धारा बढ़ा दी गई है. पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी.धमकी देने और जमीन संबंधी मामले में भी पुलिस जांच के बाद उचित कार्रवाई करेगी.

शिवपुरी में जमीन विवाद को लेकर महिला के साथ मारपीट

शिवपुरी। मध्यप्रदेश में दलितों पर अत्याचार के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला शिवपुरी जिले से सामने आया जहां एक दलित परिवार पर हुए अत्याचार के मामले में पुलिस पर उचित कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगे हैं. इस मामले की शिकायत पीड़ित परिवार ने अस्पताल में भर्ती घायल मां बेटे को हाथ ठेले पर ले जाकर शिवपुरी एसपी को दर्ज कराई है. हाथ ठेले को एंबुलेंस बना कर एसपी ऑफिस पहुंचे पीड़ित परिवार ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करने की मांग की है. इसके साथ ही पीड़ित परिवार ने अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार भी पुलिस से लगाई. पुलिस ने इस मामले में पीड़ित परिवार को जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

जमीनी विवाद में मां बेटे पर जानलेवा हमला: सिरसौद थाना क्षेत्र के टोंका गांव की निवासी 60 वर्षीय धनो बाई जाटव का एक खेती की जमीन को लेकर गांव के ही इमरत यादव से विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर इमरत यादव सिन्धिया यादव, बन्टी यादव और सिरनाम यादव ने 24 मार्च 2023 को फरियादी धनो बाई जाटव‌ और उसके लड़के कल्ला पुत्र फजीता जाटव की लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी. जिससे धनो बाई जाटव‌ और उसके लड़के कल्ला के हाथ पैर में फैक्चर हो गया. घटना की शिकायत पर से पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.

ये भी पढ़ें

केस में हत्या के प्रयास की धारा बढ़ाने की मांग: पीड़ित परिवार के बड़े बेटे गुड्डा जाटव ने इस मामले में पुलिस पर उचित कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. उसने बताया कि उसकी मां धनो बाई जाटव और भाई कल्ला जाटव पर 5 लोगों ने जानलेवा हमला कर हाथ पैर तोड़ डाले. इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों की जगह 4 लोगों पर ही कायमी की. जानलेवा हमला करने के बाद भी पुलिस ने हत्या के प्रयास की धारा 307 नहीं लगाई है. केस दर्ज होने के बाद आरोपी खुलेआम घूम कर धमकी दे रहे हैं.

कार्रवाई का आश्वासन: शिवपुरी एसपी कार्यालय पर मौजूद एजेके एसडीओपी दीपक तोमर ने बताया कि हरिजन थाने के टीआई मामले की जांच कर रहे हैं. पीड़ित परिवार को आरोपियों द्वारा धमकी दी जा रही है तो वह इस मामले की जांच करवा लेंगे. एसडीओपी ने पीड़ित परिवार को पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई किए जाने का आश्वासन देते हुए बताया कि आरोपियों के विरुद्ध मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर 325 बी की धारा बढ़ा दी गई है. पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी.धमकी देने और जमीन संबंधी मामले में भी पुलिस जांच के बाद उचित कार्रवाई करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.