शिवपुरी। जिले की कोलारस विधानसभा से लूट की घटना सामने आई है. कोलारस थाना क्षेत्र के एबी रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया में अज्ञात बदमाशों ने बैंक में पैसे निकालने पहुंचे एक बुजुर्ग को अपना निशाना बनाया. चोरों ने बुजुर्ग की जेब से पचास हजार रुपए पार कर दिए. चोरी की यह वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. पीड़ित बुजुर्ग ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है. पीड़ित बुजुर्ग की शिकायत पर पुलिस ने चोर की तलाश शुरू कर दी है.
Ujjain Crime News देर रात चोरी के इरादे से घूम रहे 3 युवकों को पुलिस ने दबोचा, पूछताछ जारी
शिवपुरी में बुजुर्ग से लूट: रामनगर गांव के रहने वाले अमर सिंह धाकड़ अपने पिता मोहनलाल धाकड़ के साथ कोलारस नगर के एबी रोड पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1 फरवरी को पैसे निकालने के लिए पहुंचे था. अमर सिंह ने कैश काउंटर से 1 लाख रुपए निकालकर अपने पिता मोहनलाल को दे दिए, लेकिन जब बुजुर्ग मोहनलाल ने अपने खाते से पैसे निकालना चाहा तो उनके खाते में कोई खामी आ गई. इससे उनके पैसे नहीं निकल पा रहे थे. बैंक प्रबंधन ने मोहनलाल को एक खाते की खामियां दूर करने के लिए लिखित शिकायत देने की बात कही थी. अमर सिंह धाकड़ शिकायत लिखने में व्यस्त हो गये था. इस दौरान मोहनलाल ने उक्त 1 लाख रुपए को पास की कुर्सी पर बैठ कर गिना और पैसों को अपने कुर्ते की जेब में रख लिए. बुजुर्ग के हाथ में लाखों रुपए चोर ने देख लिए थे. इसी दौरान चोर ने बुजुर्ग की जेब में रखी हुई पचास हजार रुपए की गड्डी निकाल ली. चोरी की यह वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. अमर सिंह धाकड़ ने इसकी शिकायत कोलारस थाने में पहुंचकर दर्ज कराई है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है.
Indore Crime News वाहन चोरी की वारदात करने वाली गैंग एक सदस्य गिरफ्तार
जच्चा-बच्चा को अस्पताल से नहीं मिली छुट्टी: कोलारस विधानसभा की बदरवास से अस्पताल की लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां रहने वाली प्रसूता का जिला अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ की लापरवाही के चलते जच्चा-बच्चा की छुट्टी को एक दिन के लिए रोक दिया गया है. जच्चा-बच्चा को जिस दिन अस्पताल से डिस्चार्ज करना था, उस दिन वे हॉस्पिटल से नहीं जा पाए. दरअसल छुट्टी के कुछ दस्तावेजों में महिला को बेटी का पैदा होना बताया गया था, तो कुछ कागजों में बेटा लिखा हुआ था. इसी कन्फ्यूजन के चलते जच्चा बच्चा की छुट्टी नहीं हो सकी. नर्सिंग स्टाफ के द्वारा हुई इस लापरवाही की लीपापोती करने में प्रबंधन लगा हुआ है.