शिवपुरी। जिले की सर्किल जेल में बंद एक कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कैदी रन्नौद थाना क्षेत्र के वेदमऊ गांव का रहने वाला था. पांच दिन पहले ही उसे 20 साल की कैद की सजा कोर्ट में सुनाई गई थी (prisoner hanged in jail bathroom in shivpuri). वहीं जिले में ही फिजिकल थाना से कुछ ही दूरी पर एक बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा से मोबाइल को लूटने का मामला भी सामने आया है. छात्रा ने इसकी शिकायत फिजिकल थाने में दर्ज कराई है (Shivpuri crime news).
जेल की बाथरूम में लगाई फांसी: जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर पातीराम अपनी बैरक में बैठा हुआ था. इसके बाद वह बाथरूम की ओर चला गया, जहां बाथरूम में तौलिया की मदद से उसने फांसी लगा ली (prisoner hanged in jail bathroom in shivpuri). सूचना के बाद जेल प्रबंधन हरकत में आया. पातीराम की लाश पोस्टमार्ट हाउस में रखवा दी गई है. जानकारी के अनुसार सुरवाया थाना की सीमा क्षेत्र में एक फार्म हाउस पर दिसम्बर 2020 को पातीराम आदिवासी ने एक 14 साल की किशोरी का अपरहण कर उसके साथ दुष्कर्म किया था. पुलिस ने इस मामले में किशोरी को बरामद कर आरोपी पातीराम आदिवासी पर बलात्कार सहित पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया था.
Shivpuri Crime News सास-ससुर ने की बहु के साथ मारपीट, शिवपुरी में चोरी के 5 ट्रैक्टर बरामद
छात्रा का मोबाइल छीनकर भागा बदमाश: छीनने वाले के पीछे भागे सड़क पर खड़े युवक: वहीं संजय कॉलोनी की रहने वाली छात्रा काजल प्रजापति ने बताया कि वह कोचिंग पढ़कर अन्य छात्राओं के साथ लौट रही थी, इसी दौरान वह साईं बाबा मंदिर और गणेश गली के बीच से गुजरने वाली सकरी गली से होकर गुजर रही थी. तभी पीछे से एक युवक उसका मोबाइल छीन कर भाग गया (miscreant ran away with student mobile). इसकी शिकायत उसने फिजिकल थाने में दर्ज कराई. पास में कुछ युवक खड़े हुए थे, जिन्होंने बदमाश का पीछा किया. इसी दौरान कुछ दूरी पर बदमाश एक घर में घुस गया और मोबाइल को बाहर ही फेंक दिया. फिजिकल थाना पुलिस ने मोबाइल को बरामद कर छात्रा को सौंप दिया है. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश रामकुमार बाथम उर्फ कल्लू को गिरफ्तार कर लिया है.