ETV Bharat / state

घरेलू विवाद में गई महिला की जान, जेठ-जेठानी ने बहु को जबरन पिलाया जहर, इलाज के दौरान मौत - शिवपुरी जेठ जेठानी ने बहु को दिया जहर

मध्यप्रदेश के शिवपुरी से एक चौंका देने वाला मामला समाने आया है. यहां बच्चों को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि जेठ-जेठानी ने बहु को जबरन जहर पिला दिया. इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. पुलिस ने आरोप जेठ-जेठानी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. (Shivpuri Crime News) (Jeth Jethani forced woman to drink poison) (Poison given to woman in Shivpuri)

Jeth Jethani forced woman to drink poison
घरेलू विवाद में गई महिला की जान
author img

By

Published : Oct 24, 2022, 8:31 PM IST

शिवपुरी। जिले के बैराड थाना क्षेत्र के मारौरा खालसा गांव में एक घर में दीपावली की खुशियां मातम में बदल गई. यहां घरेलू विवाद के चलते एक महिला को उसी के जेठ और ​जेठानी ने जबरन जहर पिला दिया, जिससे महिला की हालात बिगड़ गई. परिजनों ने महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने महिला के मरणासन्न बयान लेकर इस मामले में जेठ और जेठानी पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जेठ और जेठानी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Jeth Jethani forced woman to drink poison
घरेलू विवाद में गई महिला की जान

बच्चों को लेकर देवरानी जेठानी में हुआ था विवाद: जानकारी के अनुसार प्रीति धाकड ​पत्नि पवन धाकड (उम्र 21 वर्ष) निवासी मारौरा खालसा का अपनी ​जेठानी सीमा से बच्चों को लेकर विवाद हो गया था. यह विवाद इतना बढ़ गया कि जेठानी सीमा धाकड़ और जेठ रवि धाकड़ ने बहू प्रीति को जबरन कीटनाशक पिला दिया. इलाज के दौरान अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया.

Rewa Blind Murder प्रेमी के प्यार पागल महिला ने रची पति के मौत की साजिश, शराब के साथ दिया मौत का जहर

दोनों परिवारों के 4 बच्चे हुए बेसहारा: एक ओर जहां प्रीति धाकड़ की मौत हो जाने के कारण उसकी ढाई साल की बच्ची बेसहारा हो गई, वहीं दूसरी ओर हत्या के आरोपी दंपति के जेल चले जाने के कारण उनकी दो मासूम बेटियां और एक 5 साल का बेटा बेसहारा हो गया है.

आरोपी दंपत्ति को भेजा जेल: घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बैराड़ थाना प्रभारी नवीन यादव ने बताया कि मृतिका के पिता ने पुलिस को बेटी के जहर पी लेने की सूचना दी थी. जिसके बाद पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर चिकित्सक की मौजूदगी में महिला के बयान लिए, महिला ने बताया कि उसके जेठ ने उसके हाथ पकड़ लिया और उसकी जेठानी ने उसे जबरदस्ती कीटनाशक पिला दिया. जिसके बाद पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया था. इलाज के दौरान महिला की मौत के बाद मामले में 302 का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

(Shivpuri Crime News) (Jeth Jethani forced woman to drink poison) (Poison given to woman in Shivpuri)

शिवपुरी। जिले के बैराड थाना क्षेत्र के मारौरा खालसा गांव में एक घर में दीपावली की खुशियां मातम में बदल गई. यहां घरेलू विवाद के चलते एक महिला को उसी के जेठ और ​जेठानी ने जबरन जहर पिला दिया, जिससे महिला की हालात बिगड़ गई. परिजनों ने महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने महिला के मरणासन्न बयान लेकर इस मामले में जेठ और जेठानी पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जेठ और जेठानी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Jeth Jethani forced woman to drink poison
घरेलू विवाद में गई महिला की जान

बच्चों को लेकर देवरानी जेठानी में हुआ था विवाद: जानकारी के अनुसार प्रीति धाकड ​पत्नि पवन धाकड (उम्र 21 वर्ष) निवासी मारौरा खालसा का अपनी ​जेठानी सीमा से बच्चों को लेकर विवाद हो गया था. यह विवाद इतना बढ़ गया कि जेठानी सीमा धाकड़ और जेठ रवि धाकड़ ने बहू प्रीति को जबरन कीटनाशक पिला दिया. इलाज के दौरान अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया.

Rewa Blind Murder प्रेमी के प्यार पागल महिला ने रची पति के मौत की साजिश, शराब के साथ दिया मौत का जहर

दोनों परिवारों के 4 बच्चे हुए बेसहारा: एक ओर जहां प्रीति धाकड़ की मौत हो जाने के कारण उसकी ढाई साल की बच्ची बेसहारा हो गई, वहीं दूसरी ओर हत्या के आरोपी दंपति के जेल चले जाने के कारण उनकी दो मासूम बेटियां और एक 5 साल का बेटा बेसहारा हो गया है.

आरोपी दंपत्ति को भेजा जेल: घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बैराड़ थाना प्रभारी नवीन यादव ने बताया कि मृतिका के पिता ने पुलिस को बेटी के जहर पी लेने की सूचना दी थी. जिसके बाद पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर चिकित्सक की मौजूदगी में महिला के बयान लिए, महिला ने बताया कि उसके जेठ ने उसके हाथ पकड़ लिया और उसकी जेठानी ने उसे जबरदस्ती कीटनाशक पिला दिया. जिसके बाद पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया था. इलाज के दौरान महिला की मौत के बाद मामले में 302 का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

(Shivpuri Crime News) (Jeth Jethani forced woman to drink poison) (Poison given to woman in Shivpuri)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.