ETV Bharat / state

शिवपुरी में चोरों का आतंक! दुकान और पार्सल कंपनी के ट्रक से लाखों की चोरी, पुलिस ने की जांच शुरू - शिवपुरी में 2 चोरी की वारदात

शिवपुरी के कोलारस थाना क्षेत्र में एक ऑटो पार्ट्स की दुकान में चोरी की वारदात सामने आई है. वहीं, बदरवास थाना क्षेत्र में ऑनलाइन पार्सल कंपनी के चलते ट्रक में से चोरी की गई है. दोनों मामलों में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

Shivpuri Crime News
दो थाना क्षेत्रों में 2 चोरी की वारदात
author img

By

Published : May 18, 2023, 6:45 AM IST

शिवपुरी। शहर में आए दिन चोरी की मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. इसी कड़ी में बुधवार को कोलारस व बदरवास थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग चोरी के मामले सामने आए हैं. पहली चोरी हाइवे पर दौड़ते ट्रक से हुई है, तो दूसरी चोरी ऑटो पार्ट्स की दुकान पर हुई है. पुलिस ने दोनों ही मामले दर्ज कर लिए हैं और चोरों की तलाश में जुट गई है.

ऑटो पार्ट्स की दुकान में चोरीः घटना कोलारस थाना क्षेत्र के मेला ग्राउंड के सामने की है. लक्ष्मी बैटरी एंड कार श्रंगार की दुकान के ताले तोड़ चोर हजारों रुपये का सामान चोरी करके फरार हो गए. इस मामले पर दुकान संचालक राजकुमार लोधी ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की रात को दुकान को बंद कर घर चला गया था. वहीं, अगली सुबह 7 बजे के लगभग मेरी दुकान के पास बेल्डिंग की दुकान वाले विजय ओझा ने फोन लगाकर मुझे बताया कि आपकी दुकान के बाहर सामान बिखरा पड़ा हुआ है और दुकान के ताले टूटे हुए हैं. सूचना मिलने पर तत्काल अपनी दुकान पर पहुंचा तो देखा शटर में लगे दोनों ताले टूटे हुए थे जब शटर को खोल कर देखा तो सामान पूरा बिखरा पड़ा हुआ था.

चोरों की तलाश में जुटी पुलिसः दुकान मालिक राजकुमार लोधी ने बताया कि ''इस चोरी में गल्ले में रखे 15 हजार रुपये नकद, 3 बैटरिया जिनकी कीमत 21 हजार व 20 हजार के पाटर्स का सामान चोरी हो गया है. इसकी शिकायत पुलिस थाने में पहुंचकर दर्ज कराई गई है.'' पुलिस ने मालिक की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी गई है.

पार्सल कंपनी के चलते ट्रक से चोरीः बदरवास थाना क्षेत्र में एक्सप्रेसबीस ऑनलाइन पार्सल कंपनी के ट्रक में चोरी होने का मामला सामने आया है. इस मामले पर ट्रक चालक इकबाल खान ने पुलिस को बताया कि ''ट्रक कंटेनर में एक्सप्रेसबीस ऑनलाइन पार्सल कंपनी के पार्सल लेकर भोपाल से ग्वालियर के लिए जा रहा था. कंटेनर में लगभग 186 पार्सल के पैकेट रखे हुए थे. इसी दौरान गुना-शिवपुरी फोरलेन हाइवे स्थित बदरवास थाना क्षेत्र के खजूरी पर एक ढाबे पर चाय पीने के लिए ट्रक खड़ा कर दिया था. इसी दौरान मैंने कंटेनर को चेक किया था तो गेट का लॉक लगा हुआ था. इसके बाद पूरण खेड़ी टोल प्लाजा पर पहुंचा तो देखा कंटेनर के पीछे के गेट का लॉक टूटा हुआ था, जब मैंने गेट को खोलकर देखा तो कंटेनर में रखे पैकेट की संख्या कम थी.''

2 दर्जन पार्सल की हुई चोरीः बता दें कि चोरों ने चलते कंटेनर से चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. वहीं, ट्रक में रखें पार्सलों की जब ग्वालियर ऑफिस पर गिनती कराई गई तो लगभग 2 दर्जन पार्सल कम थे, जिनकी कीमत लगभग 1 लाख रुपए आंकी गई है. इस मामले पर ट्रक चालक की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

शिवपुरी। शहर में आए दिन चोरी की मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. इसी कड़ी में बुधवार को कोलारस व बदरवास थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग चोरी के मामले सामने आए हैं. पहली चोरी हाइवे पर दौड़ते ट्रक से हुई है, तो दूसरी चोरी ऑटो पार्ट्स की दुकान पर हुई है. पुलिस ने दोनों ही मामले दर्ज कर लिए हैं और चोरों की तलाश में जुट गई है.

ऑटो पार्ट्स की दुकान में चोरीः घटना कोलारस थाना क्षेत्र के मेला ग्राउंड के सामने की है. लक्ष्मी बैटरी एंड कार श्रंगार की दुकान के ताले तोड़ चोर हजारों रुपये का सामान चोरी करके फरार हो गए. इस मामले पर दुकान संचालक राजकुमार लोधी ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की रात को दुकान को बंद कर घर चला गया था. वहीं, अगली सुबह 7 बजे के लगभग मेरी दुकान के पास बेल्डिंग की दुकान वाले विजय ओझा ने फोन लगाकर मुझे बताया कि आपकी दुकान के बाहर सामान बिखरा पड़ा हुआ है और दुकान के ताले टूटे हुए हैं. सूचना मिलने पर तत्काल अपनी दुकान पर पहुंचा तो देखा शटर में लगे दोनों ताले टूटे हुए थे जब शटर को खोल कर देखा तो सामान पूरा बिखरा पड़ा हुआ था.

चोरों की तलाश में जुटी पुलिसः दुकान मालिक राजकुमार लोधी ने बताया कि ''इस चोरी में गल्ले में रखे 15 हजार रुपये नकद, 3 बैटरिया जिनकी कीमत 21 हजार व 20 हजार के पाटर्स का सामान चोरी हो गया है. इसकी शिकायत पुलिस थाने में पहुंचकर दर्ज कराई गई है.'' पुलिस ने मालिक की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी गई है.

पार्सल कंपनी के चलते ट्रक से चोरीः बदरवास थाना क्षेत्र में एक्सप्रेसबीस ऑनलाइन पार्सल कंपनी के ट्रक में चोरी होने का मामला सामने आया है. इस मामले पर ट्रक चालक इकबाल खान ने पुलिस को बताया कि ''ट्रक कंटेनर में एक्सप्रेसबीस ऑनलाइन पार्सल कंपनी के पार्सल लेकर भोपाल से ग्वालियर के लिए जा रहा था. कंटेनर में लगभग 186 पार्सल के पैकेट रखे हुए थे. इसी दौरान गुना-शिवपुरी फोरलेन हाइवे स्थित बदरवास थाना क्षेत्र के खजूरी पर एक ढाबे पर चाय पीने के लिए ट्रक खड़ा कर दिया था. इसी दौरान मैंने कंटेनर को चेक किया था तो गेट का लॉक लगा हुआ था. इसके बाद पूरण खेड़ी टोल प्लाजा पर पहुंचा तो देखा कंटेनर के पीछे के गेट का लॉक टूटा हुआ था, जब मैंने गेट को खोलकर देखा तो कंटेनर में रखे पैकेट की संख्या कम थी.''

2 दर्जन पार्सल की हुई चोरीः बता दें कि चोरों ने चलते कंटेनर से चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. वहीं, ट्रक में रखें पार्सलों की जब ग्वालियर ऑफिस पर गिनती कराई गई तो लगभग 2 दर्जन पार्सल कम थे, जिनकी कीमत लगभग 1 लाख रुपए आंकी गई है. इस मामले पर ट्रक चालक की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.