शिवपुरी। मध्य प्रदेश में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसी कड़ी में शिवपुरी में बड़ा हादसा हो गया. कोलारस थाना क्षेत्र में गुना शिवपुरी फोरलेन हाईवे स्थित पूरनखेड़ी टोल प्लाजा के पास बीड़ी से भरा लोडिंग पिकअप वाहन पलट गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है.
टायर फटने से हुआ हादसा: मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात करीब 10 बजे गुना से ग्वालियर की ओर जा रहा पिकअप लोडिंग वाहन पूरनखेड़ी टोलप्लाज़ा के पास फोरलेन हाइवे पर अनियंत्रित हो कर पलट गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा लोडिंग वाहन के टायर फटने से हुआ. इसके बाद वाहन सड़क के बीच बने डिवाइडर को तोड़ते हुए हाइवे की दूसरी साइड पर जाकर पलट गया. लोडिंग वाहन में सवार दोनों युवक घायल हो गए, जिन्हें तत्काल एम्बुलेंस की मदद से कोलारस के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. गंभीर चोट होने के चलते बेहतर उपचार के लिए चिकित्सकों द्वारा शिवपुरी के जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया.
Also Read: हादसों से जुड़ी अन्य खबरों के लिए क्लिक करें |
एक युवक की मौत: जिला अस्पताल पंहुचते ही डॉक्टर ने जीतू यादव (उम्र 40 वर्ष) निवासी ग्वालियर को मृत घोषित कर दिया. जीतू ग्वालियर की एक बीड़ी कंपनी की एजेंसी में सेल्समैन का काम करता था. इस हादसे में लोडिंग वाहन का ड्राइवर संजय यादव (उम्र 35 वर्ष) निवासी ग्वालियर को मामूली चोंटे आईं हैं. ड्राइवर संजय यादव ने बताया कि जीतू यादव रिश्ते में उसका भाई लगता है, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज मामले की जांच शुरू कर दी है.