शिवपुरी। त्योहारी सीजन और चुनाव के तापमान के साथ महंगाई का ग्राफ भी तेजी से बढ़ने लगा है. रोजाना इस्तेमाल की सबसे जरूरी चीज सब्जियों के दाम कम होने की बजाय लगातार बढ़ रहे हैं. इस कारण लोगों की थाली से हरी सब्जी भी गायाब हो रही है.
शिवपुरी में जहां प्याज 60 रुपये किलो बिक रही है वहीं लहसुन 80 रुपये से 100 रुपये किलो तक पहुंच गया है. मौजूदा समय में सेब से भी महंगा मंडी में प्याज हो रखा है. टमाटर, आलू, हरी मिर्च, मटर सहित अन्य हरी सब्जियों के दाम भी बढ़े हुए हैं. सीमित राशि में गुजारा करने वाले मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए महंगाई परेशानी बढ़ा रही है. थाली की जरूरत को पूरा करने की बनी दिक्कत अभी आने वाले दिनों में भी जारी रह सकती है.
दुकानदारों का कहना है कि व्यापारियों की कालाबाजारी से सब्जियों के दामों में वृद्धि हो रही है, जिससे आमजन की जेब पर बड़ा प्रभाव पड़ रहा है. इसके अलावा मौसम के कारण भी सब्जियां के दाम आसमान छू रहे हैं.