शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी में स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के मकसद से स्कूली छात्रों ने रैली निकाली. छात्रों ने रैली के जरिए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और शहर को स्वच्छ बनाएं रखने और गंदगी ना फैलाने का भी संदेश दिया. बता दें भारत सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर साल 2014 में स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी. जिसका उद्देश्य पर्यावरण और अपने आस-पास के सभी जगहों को साफ-सुथरा रखना है. इस उद्देश्य को लेकर लगातार स्वच्छता को लेकर कार्यक्रम किए जा रहे हैं.
⦁ स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार द्वारा 2 अक्टूबर 2014 को आरंभ किया गया.
⦁ स्वच्छ भारत मिशन का उद्देश्य सार्वजनिक शौचालय और प्रत्येक शहर में एक ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की सुविधा प्रदान करना है.
⦁ इस कार्यक्रम के तहत जहां व्यक्तिगत घरेलू शौचालयों का आवासीय क्षेत्रों में निर्माण करना मुश्किल है वहां सामुदायिक शौचालयों का निर्माण करना है.
⦁ पर्यटन स्थलों, बाजारों, बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन जैसे प्रमुख स्थानों पर भी सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करना है.
⦁ सरकार ने 2 अक्टूबर 2019 तक खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) भारत को हासिल करने का लक्ष्य रखा है.
⦁ सरकार ने 2 अक्टूबर 2019, महात्मा गांधी के जन्म की 150 वीं वर्षगांठ तक ग्रामीण भारत में 1.2 करोड़ शौचालयों का निर्माण करने का लक्ष्य रखा है.