शिवपुरी। मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को वोटिंग होनी है. चुनाव की तैयारियों को लेकर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों ग्वालियर- चंबल संभाग के दौरे पर हैं. इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया मंडल पोलिंग बूथ समिति सम्मेलन के जरिए कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी के बैराड़ में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे, जबकि पोहरी में बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बीजेपी की सदस्यता दिलाएंगे.
बीजेपी मंडल अध्यक्ष बैराड़ विक्की मंगल ने बताया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया 1:30 बजे बीजेपी कार्यालय पोहरी आएंगे. यहां कई कांग्रेस नेताओं को बीजेपी की सदस्यता दिलाएंगे. फिर बैराड़ के लिए रवाना होंगे. बैराड़ मंडल में 2 बजे बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. पोहरी विधानसभा सीट से कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए सुरेश राठखेड़ा चुनावी मैदान में है. वह ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक माने जाते हैं. ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाली पोहरी विधानसभा सीट ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रभाव वाली सीट मानी जाती है.