ETV Bharat / state

पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री ने किया पोहरी विधानसभा क्षेत्र का दौरा, करोड़ों के विकास कार्यों की घोषणा - PWD Minister in Shivpuri

शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा में लोक निर्माण राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा ने ग्रामों का भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और कई समस्याओं का संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश देकर मौके पर ही निराकरण कराया.

shivpuri news
शिवपुरी न्यूज
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 6:29 PM IST

शिवपुरी। जिले की पोहरी विधानसभा में लोक निर्माण राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा ने क्षेत्र के ग्राम नदौरा, सांपरारा, पचीपुरा, अमरौदी, रसैरा, जरियाखुर्द, लक्ष्मीपुरामारोरा खालसा, झलवासा आदि ग्रामों का भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और कई समस्याओं का संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश देकर मौके पर ही निराकरण कराया.

ग्रामीणों की मांग पर मंत्री द्वारा नादौरा गांव में नदौरा से ककरई तक 4 किमी सड़क, ग्राम सांपरारा में यादव बस्ती में मेन रोड से रामेश्वर दयाल यादव के घर तक सड़क निर्माण, ग्राम पचीपुरा से अमरोदी तक सड़क निर्माण की घोषणा की गई. ग्राम अमरगढ़ में रपटा निर्माण व ग्राम पचीपुरा में हनुमान मंदिर की बाउंड्रीवॉल बनवाने की घोषणा की गई. रसेरा गांव की हरिजन बस्ती में मोरीवाला नाले का पुल और सामुदायिक भवन 10 लाख रुपए का बनवाने के साथ ही बरौद गांव में ग्रामीणों की मांग पर शासकीय हाई स्कूल खुलवाने की घोषणा की.

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रामकली चौधरी, तहसीलदार बैराड़ जनपद पंचायत इंजीनियर अविनाश सक्सेना, पंचायत सचिव, पटवारीगण, एडवोकेट आनंद धाकड़, माताचरण शर्मा, रामपाल रावत, सेठ मेवा लाल गुप्ता, कर्मचारी जिला अध्यक्ष राजेंद्र पिपलोदा, लक्ष्मण रावत अमर सिंह यादव, पूर्व मंडी अध्यक्ष जगदीश धाकड़ गोबरा, डॉ.जनवेद सिंह वर्मा, डॉ. तुलाराम यादव, डॉ हाकिम यादव, विजय यादव, माखन सिंह धाकड़, रामजीलाल धाकड़ नदोरा, राजकुमार शर्मा व ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिव ग्रामीणजन उपस्थित थे.

शिवपुरी। जिले की पोहरी विधानसभा में लोक निर्माण राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा ने क्षेत्र के ग्राम नदौरा, सांपरारा, पचीपुरा, अमरौदी, रसैरा, जरियाखुर्द, लक्ष्मीपुरामारोरा खालसा, झलवासा आदि ग्रामों का भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और कई समस्याओं का संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश देकर मौके पर ही निराकरण कराया.

ग्रामीणों की मांग पर मंत्री द्वारा नादौरा गांव में नदौरा से ककरई तक 4 किमी सड़क, ग्राम सांपरारा में यादव बस्ती में मेन रोड से रामेश्वर दयाल यादव के घर तक सड़क निर्माण, ग्राम पचीपुरा से अमरोदी तक सड़क निर्माण की घोषणा की गई. ग्राम अमरगढ़ में रपटा निर्माण व ग्राम पचीपुरा में हनुमान मंदिर की बाउंड्रीवॉल बनवाने की घोषणा की गई. रसेरा गांव की हरिजन बस्ती में मोरीवाला नाले का पुल और सामुदायिक भवन 10 लाख रुपए का बनवाने के साथ ही बरौद गांव में ग्रामीणों की मांग पर शासकीय हाई स्कूल खुलवाने की घोषणा की.

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रामकली चौधरी, तहसीलदार बैराड़ जनपद पंचायत इंजीनियर अविनाश सक्सेना, पंचायत सचिव, पटवारीगण, एडवोकेट आनंद धाकड़, माताचरण शर्मा, रामपाल रावत, सेठ मेवा लाल गुप्ता, कर्मचारी जिला अध्यक्ष राजेंद्र पिपलोदा, लक्ष्मण रावत अमर सिंह यादव, पूर्व मंडी अध्यक्ष जगदीश धाकड़ गोबरा, डॉ.जनवेद सिंह वर्मा, डॉ. तुलाराम यादव, डॉ हाकिम यादव, विजय यादव, माखन सिंह धाकड़, रामजीलाल धाकड़ नदोरा, राजकुमार शर्मा व ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिव ग्रामीणजन उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.