शिवपुरी। जिले नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत दूसरे चरण के मतदान में सात नगरीय निकायों में निर्वाचन संपन्न हुए हैं, जिसकी मतगणना 20 तारीख को होगी. शिवपुरी में मतगणना पीजी कॉलेज में की जाएगी. मतगणना स्थल पर तैयारियों का जायजा लेने के लिए कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल पीजी कॉलेज पहुंचे और अधिकारियों के साथ मतगणना की तैयारियां देखीं. वहां स्ट्रांग रूम का जायजा लिया.
कलेक्टर ने दिए निर्देश : कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने निर्देश दिए और मतगणना स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया. स्ट्रांग रूम का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर ने वहां मौजूद अभ्यर्थियों से कहा कि ईवीएम को स्ट्रांग रूम में निगरानी में रखा गया है. यहां सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सीसीटीवी कैमरे से 24 घंटे निगरानी की जा रही है.
इन रास्तों को किया आम लोगों के लिए प्रतिबंधित :
- फिजिकल तिराहा से साइंस कॉलेज, करौंदी संबेल से साइंस कॉलेज, खिन्नी नाका से साइंस कॉलेज, दो बत्ती से फिजिकल तिराहा वाले सभी रूट आम जनता के लिए बंद रहेंगे. स्कूल बस एवं एंबुलेंस के लिए ये रास्ते खुले रहेंगे
- मतगणना में लगे सभी अधिकारी,कर्मचारी साइंस कॉलेज (शिव मंदिर) से प्रवेश कर 1 नंबर गेट से साइंस कॉलेज में प्रवेश कर सकेंगे.
- मतगणना में आने वाले प्रत्याशियों एवं पत्रकारों के लिए पार्किंग व्यवस्था साइंस कॉलेज ग्राउंड में रखी गई है. सभी प्रत्याशी एवं पत्रकार खिन्नी नाका होते हुए 4 नंबर गेट से साइंस कॉलेज ग्राउंड में प्रवेश करेंगे.
- आम जनता जो प्रत्याशी समर्थक होंगे, उनके वाहनों को एंट्री नहीं दी जाएगी. वे दो बत्ती से पैदल फिजिकल रोड पर एकत्रित हो सकते हैं. वहां पर अनाउंसमेंट की व्यवस्था है.
कोलारस में भी मतगणना की तैयारियां : कोलारस नगर परिषद की मतगणना की तैयारियां हुई पूर्ण कोलारस नगर परिषद की मतगणना 20 जुलाई को संपन्न होनी है, जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. कोलारस एसडीएम ब्रिज बिहारी श्रीवास्तव ने बताया कि कोलारस नगर परिषद की मतगणना 20 जुलाई को आईटीआई परिसर में संपन्न कराई जाएगी, जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. मतगणना में हिस्सा लेने वाले गणना अभिकर्ता एवं अभियर्थियों को आज ट्रेनिंग दी गई. इसके साथ ही मतगणना के दिन की व्यवस्थाओं के बारे में भी उन्हें बताया गया है एसडीएम ने बताया मतगणना दो रंगों में संपन्न कराई जाएगी. मतगणना के दिन मतगणना स्थल पर सुरक्षा के भी सभी इंतजाम किए गए हैं. (Preparations for counting on July 20) (Shivpuri avoid going on these routes)