ETV Bharat / state

Crime Shivpuri MP : शिवपुरी में मोहरा रोड पर पुलिस ने अवैध शराब से भरी कार पकड़ी - नगरीय निकाय के दूसरे चरण का मतदान 13 अप्रैल को

नगरीय निकाय के दूसरे चरण का मतदान 13 अप्रैल को होना है. चुनाव प्रचार आज शाम 5 बजे से थम जाएगा. इसी के साथ ही शराब की दुकानों को भी आज 5 बजे से बंद कर दिया जाएगा. इसी के चलते कुछ लोग मुनाफा कमाने के फेर में शराब का अवैध संग्रहण कर रहे हैं. शिवपुरी जिले के कोलारस थाना पुलिस ने बीती रात मोहरा रोड पर एक कार से शराब ले जाते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. (Police caught a car with illicit liquor) (Illicit liquor on Mohra Road in Shivpuri)

Tags: *  Enter Keyword here.. Police caught a car with illicit liquor
पुलिस ने अवैध शराब से भरी कार पकड़ी
author img

By

Published : Jul 11, 2022, 3:43 PM IST

शिवपुरी। पुलिस ने आरोपी के पास से 2 पेटी शराब जब्त की है. कोलारस थाना प्रभारी मनीष शर्मा का कहना है कि बीती रात फ्लैग मार्च निकाला गया था. उसी समय उन्हें सूचना मिली थी कि मोहरा रोड पर एक लाल रंग की कार से शराब लाई जा रही है. जब पुलिस द्वारा पॉइंट लगाकर चेकिंग करवाई गई तो मुखबिर द्वारा बताई गई लाल रंग की कार जिसका नंबर RJ43CA1889 दिखी. पुलिस ने जब कार को चेक किया तो डिग्गी में 2 पेटी मिली. इसमें 96 क्वार्टर भरे हुए थे.

Liquor Ban in MP: उमा भारती के शराबबंदी अभियान ने पकड़ा जोर! गांधी जयंती तक रहेगा बरकरार, निकालेंगी पैदल मार्च

आरोपी से पूछताछ : पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो बताया कि उसका नाम नरेंद्र जाटव पुत्र सोमाराम जाटव है. वह मोहरा ग्राम का रहने वाला है. उक्त शराब मतदान के दौरान बंद हुई शराब की दुकानों के बाद खपाने के लिए लाया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. (Police caught a car with illicit liquor) (Illicit liquor on Mohra Road in Shivpuri)

शिवपुरी। पुलिस ने आरोपी के पास से 2 पेटी शराब जब्त की है. कोलारस थाना प्रभारी मनीष शर्मा का कहना है कि बीती रात फ्लैग मार्च निकाला गया था. उसी समय उन्हें सूचना मिली थी कि मोहरा रोड पर एक लाल रंग की कार से शराब लाई जा रही है. जब पुलिस द्वारा पॉइंट लगाकर चेकिंग करवाई गई तो मुखबिर द्वारा बताई गई लाल रंग की कार जिसका नंबर RJ43CA1889 दिखी. पुलिस ने जब कार को चेक किया तो डिग्गी में 2 पेटी मिली. इसमें 96 क्वार्टर भरे हुए थे.

Liquor Ban in MP: उमा भारती के शराबबंदी अभियान ने पकड़ा जोर! गांधी जयंती तक रहेगा बरकरार, निकालेंगी पैदल मार्च

आरोपी से पूछताछ : पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो बताया कि उसका नाम नरेंद्र जाटव पुत्र सोमाराम जाटव है. वह मोहरा ग्राम का रहने वाला है. उक्त शराब मतदान के दौरान बंद हुई शराब की दुकानों के बाद खपाने के लिए लाया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. (Police caught a car with illicit liquor) (Illicit liquor on Mohra Road in Shivpuri)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.