शिवपुरी। पुलिस ने आरोपी के पास से 2 पेटी शराब जब्त की है. कोलारस थाना प्रभारी मनीष शर्मा का कहना है कि बीती रात फ्लैग मार्च निकाला गया था. उसी समय उन्हें सूचना मिली थी कि मोहरा रोड पर एक लाल रंग की कार से शराब लाई जा रही है. जब पुलिस द्वारा पॉइंट लगाकर चेकिंग करवाई गई तो मुखबिर द्वारा बताई गई लाल रंग की कार जिसका नंबर RJ43CA1889 दिखी. पुलिस ने जब कार को चेक किया तो डिग्गी में 2 पेटी मिली. इसमें 96 क्वार्टर भरे हुए थे.
आरोपी से पूछताछ : पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो बताया कि उसका नाम नरेंद्र जाटव पुत्र सोमाराम जाटव है. वह मोहरा ग्राम का रहने वाला है. उक्त शराब मतदान के दौरान बंद हुई शराब की दुकानों के बाद खपाने के लिए लाया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. (Police caught a car with illicit liquor) (Illicit liquor on Mohra Road in Shivpuri)