शिवपुरी। जिले के पिछोर में एक वीडियो सोशल मीडिया पर दो दिन पहले वायरल हुआ था. जिसमें पिछोर विधायक केपी सिंह ने सभा में महिलाओं को लेकर एक विवादित बयान दिया था. इस बयान के संदर्भ में केपी सिंह ने कहा था, इसे तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है. बाद में एक वीडियो जारी कर उन्होंने माफी भी मांग ली थी. वहीं सोमवार को इस मामले को राजनीतिक रूप देते हुए कांग्रेस महिला मोर्चा ने केपी सिंह के फेवर में पिछोर की सड़कों पर एक विशाल रैली निकाली. तो वहीं भाजपा ने विधायक केपी सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
भाजपा ने केपी सिंह के खिलाफ कराई FIR: केपी सिंह के बयान के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. एक तरफ बीजेपी जहां इ बयान का विरोध जता रही है. तो वहीं कांग्रेस महिला मोर्चा ने केपी सिंह का समर्थन करते हुए शहर में विशाल रैली निकाली. साथ ही उन्होंने ज्ञापन देते हुए पुलिस से वीडियो के जांच की मांग की है. रैली में हजारों महिलाएं शामिल थीं. इसके बाद भाजपा ने भी एक विशाल रैली निकाली और केपी सिंह का पुतला जलाया. इतना ही नहीं बीजेपी ने केपी सिंह के खिलाफ पिछोर थाने में एफआईआर दर्ज कराई. एफआईआर धारा 294 बी के तहत दर्ज हुई है, जो अभद्र भाषा के प्रयोग से संबंधित है.
यहां पढ़ें... |
केपी सिंह ने दिया विवादित बयान: आपको बता दें वायरल हुए वीडियो में केपी सिंह कह रहे हैं कि "लोग बुढ़ापे में शादी तो कर लेते हैं. पहले तो मजा आता है कि घर में बहू आ गई, लेकिन बाद में उस बहू के लक्षण होते हैं कि अपना आदमी तो ऐसे ही पड़ा है और घर में दूसरे मर्द आ रहे हैं. क्योंकि बुढ़ापा है और खुद की बस की कुछ है नहीं, तो ना तो बहू को रोक पा रहे हैं और ना कुछ कह पा रहे हैं." वहीं यह वीडियो वायरल होने के बाद केपी सिंह ने सफाई पेश की. उन्होंने कहा कि "मेरे वीडियो को मेरे विरोधियों ने तोड़-मरोड़ कर जारी किया है. मैं सभी महिलाओं का सम्मान करता हूं, फिर किसी महिला के सम्मान को ठेस पहुंची, तो मैं क्षमा चाहता हूं." वहीं पुलिस का कहना है कि "महिला कांग्रेस की नेत्रियां थाने पर आई थीं. केपी सिंह के बारे में प्रसारित वीडियो के जांच की मांग की है. जांच होगी.