ETV Bharat / state

'अपनों' की तस्करी! दामाद के साथ मिल नाबालिग बेटी को बेचने की तैयारी में थे मां-बाप, तभी लड़की हो गई फरार - शिवपुरी मानव तस्करी अपडेट

जब रक्षक ही भक्षक बन जाएं तो पीड़ित किससे इंसाफ मांगे. सिटी कोतवाली क्षेत्र में सौतेले पिता ने नाबालिग बेटी को ही बेचने की योजना (Shivpuri human trafficking case) बना डाली और इस काम में उसकी मदद उसकी पत्नी और दामाद ने भी की.

Shivpuri human trafficking case
दामाद के साथ मिल नाबालिग बेटी को बेचने की तैयारी में थे मां-बाप
author img

By

Published : Jan 28, 2022, 4:02 PM IST

शिवपुरी। सिटी कोतवाली से महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित कठमई गांव से नाबालिग लड़की को बेचने की तैयारी चल रही थी, लेकिन पुलिस को कानों कान खबर तक नहीं लगी. ऐसा इसलिए भी हुआ क्योंकि नाबालिग लड़की को बेचने वाला कोई और नहीं, बल्कि उसके ही सौतेले माता-पिता थे, इस घिनौने काम में लड़की का जीजा भी आरोपियों का साथ दे रहा था, पर वक्त रहते नाबालिग को उसके बेचे जाने की भनक लग गई और वह ऐन वक्त पर घर से फरार हो गई.

शिवपुरी में बाइक चोर को मालिक ने पेट्रोल पंप पर पकड़ा, चोर की पिटाई कर बाजार में निकाला जुलुस

नाबालिग बेटी को बेचने की तैयारी में मां-बाप

पीड़िता करीना (परिवर्तित नाम) ने बताया कि उसके सौतेले पिता ने उसकी मां और उसके जीजा के साथ मिलकर उसे शादी के नाम पर बेचने की योजना बनाई थी. बेचे जाने की तय राशि की आधी रकम भी उसके सौतेले पिता और मां ने वसूल कर ली थी, जिसके बाद वह घर से भागकर घाटी गांव अपने दूसरे जीजा के पास पहुंच गई. उसके जीजा ने उसकी मदद की और इसकी सूचना सहरिया विकास परिषद को दी. जिनके सहयोग से वह शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के पास शिकायत दर्ज कराने पहुंची, जहां से उसे सिटी कोतवाली थाने में बयान दर्ज कराने के लिए भेजा गया है.

गुमशुदा लड़की थाने में हुई हाजिर

सिटी कोतवाली प्रभारी सुनील खेमरिया के अनुसार नाबालिग के माता-पिता ने नाबालिग की गुमशुदगी (Shivpuri human trafficking case) की शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज कराई थी, नाबालिग की तलाश की जा रही थी, परंतु आज वह एक सामाजिक संगठन के साथ सिटी कोतवाली थाने में उपस्थित हुई अभी बयान लिए गए हैं, अब जांच को आगे बढ़ाया जाएगा.

शिवपुरी। सिटी कोतवाली से महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित कठमई गांव से नाबालिग लड़की को बेचने की तैयारी चल रही थी, लेकिन पुलिस को कानों कान खबर तक नहीं लगी. ऐसा इसलिए भी हुआ क्योंकि नाबालिग लड़की को बेचने वाला कोई और नहीं, बल्कि उसके ही सौतेले माता-पिता थे, इस घिनौने काम में लड़की का जीजा भी आरोपियों का साथ दे रहा था, पर वक्त रहते नाबालिग को उसके बेचे जाने की भनक लग गई और वह ऐन वक्त पर घर से फरार हो गई.

शिवपुरी में बाइक चोर को मालिक ने पेट्रोल पंप पर पकड़ा, चोर की पिटाई कर बाजार में निकाला जुलुस

नाबालिग बेटी को बेचने की तैयारी में मां-बाप

पीड़िता करीना (परिवर्तित नाम) ने बताया कि उसके सौतेले पिता ने उसकी मां और उसके जीजा के साथ मिलकर उसे शादी के नाम पर बेचने की योजना बनाई थी. बेचे जाने की तय राशि की आधी रकम भी उसके सौतेले पिता और मां ने वसूल कर ली थी, जिसके बाद वह घर से भागकर घाटी गांव अपने दूसरे जीजा के पास पहुंच गई. उसके जीजा ने उसकी मदद की और इसकी सूचना सहरिया विकास परिषद को दी. जिनके सहयोग से वह शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के पास शिकायत दर्ज कराने पहुंची, जहां से उसे सिटी कोतवाली थाने में बयान दर्ज कराने के लिए भेजा गया है.

गुमशुदा लड़की थाने में हुई हाजिर

सिटी कोतवाली प्रभारी सुनील खेमरिया के अनुसार नाबालिग के माता-पिता ने नाबालिग की गुमशुदगी (Shivpuri human trafficking case) की शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज कराई थी, नाबालिग की तलाश की जा रही थी, परंतु आज वह एक सामाजिक संगठन के साथ सिटी कोतवाली थाने में उपस्थित हुई अभी बयान लिए गए हैं, अब जांच को आगे बढ़ाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.